SP Baghel in Lucknow : एसपी बघेल बोले, देश कबीला संस्कृति पर नहीं चलेगा

By

Published : Jan 13, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

thumbnail

लखनऊ : केंद्रीय कानून राज्यमंत्री और आगरा से सांसद एसपी बघेल ने शुक्रवार को कहा कि "यह देश किसी कबीला संस्कृति पर नहीं चलेगा. यहां कानून का राज है. हमारा देश शरीयत पर आधारित नहीं है. समान नागरिक संहिता हमारे एजेंडे में है. निकट भविष्य में सरकार इसको लागू भी करेगी." एसपी बघेल ने कहा कि "हर बात बताई नहीं जाती. देश काल परिस्थिति के हिसाब से परिवर्तन किए जाते रहेंगे." इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किए. कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल ने ये बातें ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहीं. गंगा विलास क्रूज को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वे देश के सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं. देश में एक उच्च वर्ग एलीट क्लास भी है. उसको अध्यात्म से जुड़ने के लिए इस तरह के जल परिवहन की व्यवस्था करना उचित है.' अखिलेश यादव के अब करहल की जगह कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि "उत्तर प्रदेश की कुछ खास सीटें हैं जहां से यह लोग अपनी जातिगत व्यवस्था को देखते हुए चुनाव लड़ते हैं. आजमगढ़, फिरोजाबाद, कन्नौज, मैनपुरी और बदायूं लोकसभा सीटों पर यह लौट कर चुनाव लड़ते हैं. इनके मन में हार का डर हमेशा बना रहता है.' गौरतलब है कि एसपी सिंह बघेल केंद्र में मंत्री हैं और इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. इससे पहले वे पुलिस अधिकारी रहे और मुलायम सिंह यादव के सिक्योरिटी अफसर भी हुआ करते थे. अब केंद्र में कानून राज्यमंत्री बन चुके हैं. एसपी सिंह बघेल शुक्रवार को लखनऊ आए हुए थे. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.