ETV Bharat / t20-world-cup-2022

T20 World Cup : भारत के सेमीफाइल में पहुंचने की ये है सबसे बड़ी बाधा, ऐसी हैं संभावनाएं

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:39 PM IST

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे ग्रुप में अब तक कोई टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद आसान है. भारत को जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना है और ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.

T20 World Cup  team india in t20 world cup  india in semifinals  टी20 विश्व कप  टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया  सेमीफाइनल में भारत
T20 World Cup

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में सुपर-12 का दौर अपने अंतिम पड़ाव पर है. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट की पहली टीम बनी है, जिसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मजबूत टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ अब भी जारी है.

छोटी टीमों के बड़े उलटफेर और बारिश के व्यवधान के चलते सेमीफाइनल की रेस और भी रोचक हो गई है. वहीं, पहले ग्रुप से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. दूसरे ग्रुप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान है, लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. हालांकि, जिम्बाब्वे को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी. आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल के लिए किन टीमों का दावा सबसे मजबूत है.

ग्रुप-1 की अंक तालिका पर एक नजर-

न्यूजीलैंड ग्रुप-1 में तीन जीत और एक हार के साथ सात अंक है और टीम पहले नंबर पर है.

ऑस्ट्रेलिया सात अंकों और -0.173 के नेट रन रेट (NRR) के साथ दूसरे नंबर पर है.

इंग्लैंड पांच अंक और +0.547 नेट रन रेट (NRR) के साथ तीसरे नंबर पर है.

वहीं श्रीलंका टीम चार मैचों में चार अंक और -0.457 के साथ चौथे स्थान पर है.

आयरलैंड-अफगानिस्तान पांचवें और छठे स्थान पर है.

ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर-

भारतीय टीम ग्रुप-2 में तीन जीत और एक हार के साथ शीर्ष स्थान पर है.

दक्षिण अफ्रीका पांच अंकों और +1.441 की नेट रन रेट (NRR) के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

पाकिस्तान चार अंक और +1.117, बांग्लादेश चार अंक और -1.276 के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है.

जिम्बाब्वे तीन अंक और -0.313 तथा नीदरलैंड दो अंकों और -1.233 NRR के साथ क्रमशः पांचवें और छठे पायदान पर है.

T20 World Cup  team india in t20 world cup  india in semifinals  टी20 विश्व कप  टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया  सेमीफाइनल में भारत
टी20 विश्व कप की अंक तालिका

भारत के लिए भी जीत हासिल करना जरूरी
पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम के लिए भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगा. हालिया फॉर्म को देखते हुए जिम्बाब्वे को हराने में टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. यदि छह नवंबर को होने वाला भारत-जिम्बाब्वे का मैच धुल जाता है तब भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है.

अगर जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर कर दिया तो, साथ ही साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत गई तभी भारत के लिए मुश्किल आ जाएगी. ऐसे स्थिति में साउथ अफ्रीका के सात और पाकिस्तान-भारत के एक समान छह अंक होंगे. तब भारत-पाकिस्तान के बीच नेट-रन रेट का मामला बनेगा, जिसमें पाक टीम आगे है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का 34वां जन्मदिन आज, BCCI ने दी स्पेशल बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.