ETV Bharat / t20-world-cup-2022

T20 World Cup: बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन विंडीज को हराकर सुपर-12 में पहुंचा आयरलैंड

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 1:02 PM IST

आयरलैंड ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. ऐसा पहली बार है, जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. (Ireland vs West Indies)

T20 World Cup  टी20 वर्ल्ड कप  वेस्टइंडीज ने टॉस जीता  West Indies won the toss
T20 World Cup

होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच शुरू हो गया. टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला आज आयरलैंड और वेस्टइंडीज (IRE vs WI) के बीच खेला गया. आयरलैंड ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. इस जीत के साथ ही आयरलैंड सुपर-1 में पहुंच गई और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 146 रन बनाया और आयरलैंड को 147 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. ऐसा पहली बार है, जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

आयरलैंड के लिए विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. लोर्कन टकर 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे. आयरलैंड की जीत के असली हीरो स्पिनर गैरेथ डेनली रहे. उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 48 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. इस दौरान एक छक्का भी लगाया.

आयरलैंड की पारी-
पहला विकेट - एंड्रयू बालबर्नी 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अकील हुसेन ने काइल मेयर्स के हाथों कैच कराया.

वेस्टइंडीज की पारी-
पहला विकेट - काइल मेयर्स 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बैरी मैकार्थी ने हैरी टेक्टर के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट - जॉनसन चार्ल्स 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिमी सिंह ने कर्टिस कैंपर के हाथों कैच कराया.

तीसरा विकेट - एविन लुईस 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गैरेथ डेलानी ने मार्क अडायर के हाथों कैच कराया.

चौथा विकेट - निकोलस पूरन 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गैरेथ डेलानी ने हैरी टेक्टर के हाथों कैच कराया.

पांचवां विकेट - रोवमैन पॉवेल 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गैरेथ डेलानी ने हैरी टेक्टर के हाथों कैच कराया.

ग्रुब-बी का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. वेस्टइंडीज और आयरलैंड के दो-दो मैच में दो-दो अंक हैं. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सुपर-12 में पहुंच जाएगी. वहीं, हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.

पिच रिपोर्ट-
होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान होता है. साथ ही इस मैदान पर गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है. वहीं मैदान पर स्कोर का पिछा करना आसान माना जाता है. इस मैदान पर तीन टी20 मैचों की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो मुकाबले जीते है. वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए एक मुकाबला जीता गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, 3 एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय.

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल.

Last Updated :Oct 21, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.