ETV Bharat / t20-world-cup-2022

T20 World Cup: दो बार खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज की शर्मनाक विदाई, पहली बार नहीं कर पाई क्वालीफाई

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 2:36 PM IST

आयरलैंड ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के प्रारंभिक चरण से ही बाहर करके नौ विकेट से जीत के साथ सुपर-12 चरण में जगह बना ली. T20 World Cup

T20 World Cup  West Indies  Ireland vs West Indies  टी20 विश्व कप  वेस्टइंडीज  आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज
T20 World Cup

होबार्ट: गेरेथ डेलानी (16 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (नाबाद 66) के शानदार अर्धशतक से आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया. आयरलैंड ने दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज को शुक्रवार को आखिरी ग्रुप-बी क्वालीफाइंग मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 15 गेंद शेष रहते नौ विकेट से पीटकर आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सुपर-12 में जगह बना ली.

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर रोकने के बाद 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर इतिहास की सबसे चौंकाने वाली जीत हासिल कर ली. वेस्ट इंडीज ने 2012 और 2016 में दो बार खिताब जीता था. लेकिन इस बार उनका क्वालीफाइंग में ही बोरिया बिस्तर बंध गया. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : नीदरलैंड को 16 रनों से हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका

गेरेथ डेलानी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आयरलैंड ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया जबकि विंडीज की टीम दोनों क्षेत्रों में पिछड़ी रही. आयरलैंड की यह दूसरी जीत रही जबकि विंडीज को दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

आयरलैंड दो जीत के बाद 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है और वह सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर है. दो बार की चैंपियन 2 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.