ETV Bharat / t20-world-cup-2022

भारत की हार से टूटा शोएब अख्तर का दिल, बोले- इंडिया ने हमें मरवा दिया

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 3:25 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया है. (T20 World Cup)

T20 World Cup  India ne Marwa Diya Humein  इंडिया ने हमें मरवा दिया  शोएब अख्तर  Shoaib Akhtar
T20 World Cup

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार से भारतीय फैन्स निराश हैं. भारतीय टीम की हार से निराश होने वालों में एक नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी है. शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की हार पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया ने हमें मरवा दिया लेकिन पाकिस्तान के बाहर होने की वजह पहले दो मैचों में उसका खराब प्रदर्शन रहा है.

दरअसल, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की किस्मत भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर टिकी थी. भारत की जीत पाकिस्तान के लिए जरूरी थी. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, दक्षिण अफ्रीका से हारकर इंडिया ने हमें मरवा दिया. यह इंडिया की गलती नहीं है. पाकिस्तान ने वाकई बहुत बुरा क्रिकेट खेला है. हम दूसरों पर निर्भर हो गए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मैं उम्मीद कर रहा था और चाह रहा था कि भारत मजबूती से और तगड़ा होकर लड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे यह पता चल गया कि क्वॉलिटी गेंदबाजी आक्रमण के साथ आप क्या कर सकते हैं. मैंने पहले भी कहा है कि क्वॉलिटी बोलिंग के सामने बल्लेबाजी, खास तौर पर भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों के बल्लेबाजी की कलई खुल जाती है.

अख्तर ने आगे कहा, दक्षिण अफ्रीका के सामने भारतीय बल्लेबाजी एक्सपोज हो गई है लेकिन वे बाहर नहीं हैं क्योंकि अब उनके आसान मैच बाकी हैं. पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल टीम के खिलाफ खेलना है. यह अब भी मुश्किल और नामुमकिन लग रहा है लेकिन मैं अब भी अपनी टीम का साथ दूंगा. देखते हैं क्या होता है.

यह भी पढ़ें: कमरे का वीडियो लीक होने पर आगबबूला हुए कोहली, इंस्टाग्राम पर निकाली भड़ास

अख्तर ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यह टीम वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी हकदार है और साथ ही न्यूजीलैंड भी. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने डेविड मिलर, एडिन मार्करम और लुंगी नगिडी के खेल की खास तौर पर तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.