ETV Bharat / t20-world-cup-2022

अख्तर का मजेदार वीडियो वायरल, आवाम की आवाज, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मशवरे और शाहरुख खान से मोहब्बत

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 12:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं. इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने फैंस से मिलकर मजेदार बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

shoaib akhtars hilarious video viral  shoaib akhtar video  shoaib akhtar and shahrukh khan  टी20 विश्व कप 2022  T20 World Cup 2022  शोएब अख्तर  शोएब अख्तर शाहरुख खान  अख्तर  shoaib akhtar
shoaib akhtars

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अंतिम चार में जगह बनाई, जबकि ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 09 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम का सामना भारत से होगा. यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

यदि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहती है तो मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच सुपरहिट फाइनल मुकाबला होगा. फैन्स और क्रिकेट के दिग्गज ड्रीम फाइनल की दुआ कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच हो इसके लिए दुआ कर रहे हैं.

अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस से मिलकर मजेदार बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अख्तर अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ फैंस से मिलते हैं और उनसे विश्व कप को लेकर प्रतिक्रियाएं लेते हैं. इस बीच एक फैन पाकिस्तान की बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी से खुश नहीं नजर आता है और उन्हें बदलने का सुझाव देता है. इस बीच अख्तर अपने फैंस से खूब हंसी-मजाक करते हैं.

लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में भीड़ में खड़ा एक फैन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का जिक्र कर देता है. वह व्यक्ति शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग सुनाता है और अख्तर उसकी बात बड़े ध्यान से सुनते हैं. अख्तर ने इस मजेदार वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आवाम की आवाज. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मशवरे और शाहरुख खान से मोहब्बत.

उन्होंने इस वीडियो में शाहरुख खान को टैग भी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर 22 हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक लाइक कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.