ETV Bharat / t20-world-cup-2022

NZ vs SL : फिलिप्स का शतक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हराया

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 6:02 PM IST

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाया और श्रीलंका को 168 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका 19.2 ओवरों में 102 रन पर ऑल आउट हो गई. (T20 World Cup NZ vs SL)

NZ vs SL  न्यूजीलैंड ने टॉस जीता  New Zealand won the toss  T20 World Cup  टी20 वर्ल्ड कप
NZ vs SL

सिडनीः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 27वां मैच आज न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच सिडनी के मैदान में खेला गया. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाया और श्रीलंका को 168 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 19.2 ओवरों में 102 रन पर ऑल आउट हो गई.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय पारी खेली. फिलिप्स 64 गेंदों में 104 रन बनाए, इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए.टी20 विश्व कप 2022 का यह दूसरा शतक है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के रिले रूसो ने 27 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था.

बांग्लादेश की पारी-

दसवां विकेट - लाहिरू कुमारा 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया.

नौवां विकेट - दासुन शनाका 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराया.

आठवां विकेट - महेश तीक्ष्णा शून्य पर आउट हुए. उन्हें मिशेल सेंटनर ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.

सातवां विकेट - वनिंदु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने केन विलियम्सन के हाथों कैच कराया.

छठा विकेट - भानुका राजपक्षा 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लोकी फर्ग्यूसन ने केन विलियम्सन के हाथों कैच कराया.

पांचवां विकेट - चमिका करुणारत्ने 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिशेल सेंटनर ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया.

चौथा विकेट - चरिथ असलंका 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने फिन एलन के हाथों कैच कराया.

तीसरा विकेट - धनंजय डी सिल्वा शून्य पर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया.

दूसरा विकेट - कुसल मेंडिस 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया.

पहला विकेट - पाथुम निसांका शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने एलबीडबल्यू आउट किया.

न्यूजीलैंड की पारी -

सातवां विकेट - ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर आउट हुए.

छठा विकेट - ग्लेन फिलिप्स 104 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लाहिरू कुमारा ने दासुन शनाका के हाथों कैच कराया.

पांचवां विकेट - जेम्स नीशम 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कसुन रजिथा ने दासुन शनाका के हाथों कैच कराया.

चौथा विकेट - डेरिल मिशेल 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वनिंदु हसरंगा ने बोल्ड किया.

तीसरा विकेट - केन विलियम्सन 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कसुन रजिथा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट - डेवोन कॉन्वे 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने बोल्ड किया.

पहला विकेट - फिन एलन 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें महेश तीक्ष्णा ने बोल्ड किया.

ओवरन्यूजीलैंड का स्कोरश्रीलंका का स्कोर
13/1 0/1
26/1 5/3
311/2 6/3
415/3 8/4
519/3 20/4
625/3 24/4
730/3 30/5
842/3 43/5
945/3 52/5
1054/3 58/6
11 63/3 63/6
12 70/3 64/7
13 76/3 65/8
14 94/3 73/8
15 102/4 82/8
16 113/4 91/8
17 129/4 93/9
18 140/5 99/9
19 153/5 101/9
20 167/7 102/10

न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल एक जीत और एक ड्रॉ के चलते ग्रुप-1 की अंकतालिका में तीन अंक लेकर टॉप पर काबिज है. वहीं श्रीलंका की टीम पांचवें स्थान पर है. ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड इकलौती टीम है जो कोई मैच नहीं हारी है. श्रीलंका की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा. श्रीलंका की टीम ने एक मैच जीता है और एक में हार मिली है, जिसके चलते वो 2 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा.

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Last Updated :Oct 29, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.