ETV Bharat / t20-world-cup-2022

IRE VS NZ : आयरलैंड और न्यूजीलैंड में जानिए कौन किस पर भारी

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:40 PM IST

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में 37वां मैच शुक्रवार को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. ग्रुप एक में न्यूजीलैंड टॉप पर है वहीं आयरलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है.

IRE VS NZ
आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड

एडिलेडः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 में शुक्रवार का आयरलैंड (Ireland) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच शुक्रवार सुबह 9:30 बजे मैच शुरू होगा. न्यूजीलैंड ने सुपर 12 में चार मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं आयरलैंड की टीम चार मैच में से एक में जीत दर्ज कर पाई है और दो में उसे हार मिली है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.

ग्रुप एक में न्यूजीलैंड पांच प्वाइंट के साथ टॉप पर है, वहीं आयरलैंड तीन प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों के अगर पिछले पांच मुकाबला की बात करें तो दोनों ने ही तीन-तीन मैच जीते हैं और दो-दो मुकाबलों में दोनों को हार मिली है.

हेड टू हेड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच चार बार आमना-सामना हुआ है. न्यूजीलैंड ने सभी चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

पिच रिपोर्ट

मैदान की लंबी सीधी बाउंड्री और छोटी चौकोर बाउंड्री को देखते हुए, गेंदबाजों से छोटी लेंथ की बॉल करने से बचना पड़ेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

इसे भी पढ़ें- अब तक 7 बार हो चुका है भारत व जिंबाब्वे के बीच मुकाबला, 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें

आयरलैंड की संभावित टीम :

पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर / ग्राहम ह्यूम, फिओन हैंड, बैरी मैककार्थी / कॉनर ओलफर्ट, जोश लिटिल.

न्यूजीलैंड की संभावित टीम : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.