ETV Bharat / t20-world-cup-2022

पाक के खिलाफ कोहली की ऐतिहासिक पारी का मुरीद हुआ खेल जगत, देखिए दिग्गजों के ट्वीट

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 3:52 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. (T20 World Cup IND vs PAK Cup) त

IND vs PAK  T20 World Cup  india vs pakistan  टी20 विश्व कप  भारत बनाम पाकिस्तान
IND vs PAK

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल जगत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी की तारीफ की. मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की खेल कर रविवार को भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलाई.

तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की पारी को अद्भुत करार दिया. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था. इसे जारी रखें.

गांगुली ने ईडन गार्डेंस में पत्रकारों से कहा : वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह शतक से चूक गया लेकिन उसने शानदार पारी खेली है. एमसीजी में शानदार माहौल था और यह एक यादगार जीत थी. (एशिया कप हार) अब बीती बात है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा: मुझे नहीं लगता कि एमसीजी में हमने जो देखा है, उससे बेहतर टी20 मैच देखा होगा. दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया. विराट अपनी तरह के अनोखे बल्लेबाज हैं.

  • Geeze I don’t think I can ever recall a better game of T20 cricket than what we’ve just seen at the MCG. Amazing stuff from both teams. Virat’s dig one of a kind.👏👏

    — Mark Waugh (@juniorwaugh349) October 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय टीम के 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने रविचंद्रन अश्विन के आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी का जिक्र किया. युवराज ने लिखा: अश्विन ने वाइड गेंद को छोड़कर कमाल की मानसिकता दिखाई. क्या शानदार मैच रहा. अविश्वस्नीय. भारत-पाक मैच हमेशा खेल से बढ़कर होता है. यह एक भावना है. कोहली की महानता फिर से साबित हुई.

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा: लोग उन्हें इस तरह के खेल के लिए ही ‘किंग कोहली’ कहते है. भारतीय टीम की शानदार जीत.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री: पूरे देश के लिए कोहली ने अकेले ही पटाखा फोड़ दिया. शुभ दिवाली.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : टीम इंडिया की रोमांचक जीत, मैच के ये हैं पांच टर्निंग प्वाइंट्स

Last Updated :Oct 24, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.