ETV Bharat / t20-world-cup-2022

ENG VS SL : सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी इंग्लैंड, श्रीलंका चार विकेट से हारा

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 5:09 PM IST

इंग्लैंड ने सुपर-12 ग्रुप-1 के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

ENG VS SL  T20 World Cup  टी20 विश्व कप  इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
ENG VS SL

सिडनी : टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 39वें मैच में इंग्लैंड (England) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए और इंग्लैंड को 142 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई.

श्रीलंका के लिए स्लालमी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए. उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 22 और कुसल मेंडिस ने 18 रन बनाया. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका का कोई भी और बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं पार कर सका. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिया. आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, सैम करन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता.

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

दोनों टीमें ग्रुप-एक में हैं और पांच व चार प्वाइंट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड नें सुपर 12 में चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत, एक में हार मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं श्रीलंका की टीम ने चार मैच में से दो में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने पहले राउंड ग्रुप में तीन में से दो मैच जीत हैं. पिछले पांच टी20 में इंग्लैंड ने चार जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं श्रीलंका की टीम ने पांच टी20 में से तीन जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा.

हेड-टू-हेड
टी 20 में दोनों टीमों के बीच 13 मैच हुए हैं जिनमें श्रीलंका ने केवल चार मैच जीते हैं, तो वहीं इंग्लैंड ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है. टी 20 विश्व कप में दोनों टीमों पांच बार भिड़ी, जिसमें चार मैच इंग्लैंड ने और एक मैच श्रीलंका ने जीता है.

पिच रिपोर्ट
पिच स्पिनरों के अनुकूल हो सकती है और श्रीलंका के पास अच्छे स्पिनर हैं जो कल इंग्लैड की मुश्किलें बढ़ा सकते है. वहीं इंग्लैंड के पास तेज गेंदबाज हैं, जिनको भी यहां मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : ऐसा करते ही सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे विराट कोहली, अगले मैचों में हैं संभावनाएं

Last Updated : Nov 5, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.