ETV Bharat / t20-world-cup-2022

2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के फॉर्मेट में बदलाव, 20 टीमें लेंगी भाग

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 10:23 PM IST

ICC ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फॉर्मेट में बदलाव किया है, जिसके तहत अब विश्व कप में 20 टीमें खेल सकेंगी.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के फॉर्मेट में हुआ बड़ा बदलाव
T20 वर्ल्ड कप 2024

नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2024) की समाप्ति हो गई है, जिसके बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले टी20 कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा जिसके फॉर्मेट में आईसीसी ने बड़े बदलाव किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी (T20 World Cup host country) में खेला जाएगा. जिसमें 20 टीम भाग लेंगीं. सभी 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Prime Volleyball League : फरवरी में शुरू होगा दूसरा सीजन, आठ टीमें लेंगी भाग

वहीं टॉप-8 टीमों के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश को सीधा प्रवेश मिलेगा. वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस तरह अमेरिका और वेस्टइंडीज को भी सीधी एंट्री मिलेगी. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 12 टीमें तय हैं. वर्ल्ड कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इन 55 मैचों में तकरीबन एक तिहाई मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे, जबकि बाकी बचे मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे. टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था और इस बार इंग्लैंड फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना है.

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated :Nov 21, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.