ETV Bharat / t20-world-cup-2022

India vs Pakistan : युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को दिलायी मनोवैज्ञानिक बढ़त, देखें यादगार झलकियां

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 3:20 PM IST

भारत के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विश्वकप में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलायी है.

Arshdeep Singh Left arm Pacer against Pakistan
युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भारत के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विश्वकप में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलायी है. साथ ही अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान को आउट करके अर्शदीप पहले ही मैच में अर्श पर जाते दिखे. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने पारी के 17वें व अपने तीसरे ओवर में भी एक विकेट चटकाया और आसिफ अली को चलता किया. हालांकि वह चौथे ओवर में कोई विकेट हासिल न कर सके.

इस तरह से देखा जाय तो अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 बड़े खिलाड़ियों को आउट किया.

भारत के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक कुल 13 टी20 मैच खेले हैं. यह उनका 14वां मैच और विश्वकप में पहला मैच है. इसके पहले खेल गए 13 मैचों में 376 रन देकर कुल 19 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/12 है. इसके पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में दो मैच खेल चुके हैं.

युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान खेले गए दूसरे मैच में एक कैच छूटने के बाद काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन इस मैच के शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लोगों का दिल जीत लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 23, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.