ETV Bharat / t20-world-cup-2022

AFG vs IRE : बारिश के कारण आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला रद्द

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 11:27 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 25वां मुकाबला मेलबर्न में आयरलैंड और अफगानिस्तान ((Ireland vs Afghanistan) के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण टॉस अब तक नहीं हो पाया है.

AFG vs IRE  T20 World Cup  Melbourne Cricket Ground  Match Update  Afghanistan vs Ireland  टी20 विश्वव कप  मेलबर्न  अफगानिस्तान और आयरलैंड
AFG vs IRE

मेलबर्न: टी20 विश्वव कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो सका. मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच को रद्द कर दिया गया है. इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हुआ. दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए हैं.

पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद आयरलैंड ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अफगानिस्तान का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसलिए अफगानिस्तान की टीम भी पहला मैच जीतने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाएगी.

ग्रुप एक में आयरलैंड की टीम अपने दो मैचों में से एक में जीत कर 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्ठान पर है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपने दो मैचों में से एक हार चुकी है और एक बेनतीजा रहा. अफगानिस्तान टीम ग्रुप में आखिरी छठे स्थान पर है.

पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है. बारिश को देखते हुए पहले खेलने वाली टीम 180 से ऊपर के स्कोर बनाना चाहेगी.

हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें टी-20 में कुल 23 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें 16 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सात में आयरिश टीम जीतने में सफल हुई है. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल अगस्त में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ी थे, जिसमें मेजबान आयरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: भारत बनाम नीदरलैंड मैच में बने ये रिकॉर्ड्स, पाकिस्तान को भी छोड़ा पीछे

Last Updated :Oct 28, 2022, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.