ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: जमकर खेली गई कुश्ती, खूब बटोरे पदक, पीएम मोदी करेंगे संवाद

author img

By

Published : May 28, 2023, 5:36 PM IST

वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन हो चुका है. इसमें कई तरह के खेलों का आयोजन होगा. शुरुआत में कुश्ती प्रतियोगिता होगी, जिसमें अलग-अलग विश्वविद्यालयों के आए हुए खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इन खेलों के लिए आईआईटी बीएचयू का चयन किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन हो चुका है. चार दिवसीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा में 68 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान कोच से आए हुए हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण की देखरेख में ये स्पर्धाएं आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिवटी सेंटर में संचालित हो रही हैं. रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री मोदी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम दिन 3 जून को खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद करेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे.

उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें कई तरह के खेलों का आयोजन होगा. शुरुआत में कुश्ती प्रतियोगिता होगी, जिसमें अलग-अलग विश्वविद्यालयों के आए हुए खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इन खेलों के लिए आईआईटी बीएचयू का चयन किया गया है. खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, अब तक हुए प्रतिस्पर्धाओं में कई खिलाड़ियों ने अपने नाम पदक हासिल कर लिया है.

महिला वर्ग की पहलवानों का प्रदर्शन: सबसे पहले पदक बटोरने की शुरुआत महिला पहलवानों ने की. खेलों की शुरुआत होने के साथ पहला स्वर्ण पदक महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय की नेहा चौगुले के नाम रहा. वहीं, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की संध्या ने कांस्य पदक जीता. महिलाओं के 55 किलो भार वर्ग में पंजाब विश्वविद्यालय की इशिका ने स्वर्ण पदक जीता. चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय की नीशू ने कांस्य पदक जीता. इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ी अच्छी खिलाड़ी हैं.

पुरुष वर्ग के पहलवानों का प्रदर्शन: वहीं, पुरुषों के 70 किलो भार वर्ग में फ्री स्टाइल के फाइनल में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के विजय मलिक वे स्वर्ण पदक जीता. एसआरयू के शुभम को रजत पदक और एसजीयू के राकेश को कांस्य पदक मिला. 79 किलो भार वर्ग में कलिंगा विश्वविद्यालय के सागर को स्वर्ण पदक, सीडीएलयू के चंदर को रजत पदक और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनुज तोमर को कांस्य पदक मिला है.

पदक से चूक गए बीएचयू के रोहन यादव: इसके साथ ही पुरुषों के 57 किलो भार वर्ग में इंदिर गांधी विश्वविद्यालय के सुमित को स्वर्ण, जीकेयू के सागर को रजत और सीबीएलयू के सतीश को कांस्य पदक मिला है. 97 किलो भार वर्ग में जीकेयू के साहिल को स्वर्ण, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अभिषेक को रजत और ओपीजे-एसयू के अनिल को कांस्य पदक मिला है. 57 किलो भार वर्ग में बीएचयू के रोहन यादव चूक गए. पदक विजेता खिलाड़ियों को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने पदक और खेलो इंडिया का लोगो देकर सम्मानित किया.

खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद करेंगे पीएम मोदी: कुश्ती के मुकाबले 30 अलग-अलग भार वर्ग के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. आज भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें देशभर के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने दमकशी दिखाएंगे. इसमें ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल के साथ ही महिला वर्ग में आयोजित है. फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित हैं. ग्रीकोरोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में हो रहे हैं. महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में हैं. गेम्स के अंतिम दिन 3 जून को खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद करेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहलवानों और बृजभूषण विवाद पर हुई बड़ी बात, जानिए क्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.