ETV Bharat / state

रक्षाबंधन 2021 : राखी भेजने के लिये डाक विभाग ने लॉन्च किये वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:00 PM IST

रक्षाबंधन के पर्व पर राखी को सुरक्षित भेजने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र प्रधान डाक कार्यालय (Head Post Office) में वाटरप्रूफ व डिजाइनर लिफाफे लॉच किए गए. इनकी लिफाफों की कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है, रंगीन व डिजाइनर होने के कारण लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.

वाराणसी में डाक विभाग ने लॉच किए वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे
वाराणसी में डाक विभाग ने लॉच किए वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे

वाराणसी : देश भर में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त (Rakhi 2021) को मनाया जाएगा. डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिए खास तैयारियां की है. वाराणसी परिक्षेत्र के कैंट स्थित प्रधान डाक कार्यालय में राखी भेजने के लिए रंगीन व वाटरप्रूफ लिफाफे (Colourful and waterproof Envelop) जारी किए गए. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रूप से बने ये लिफाफे प्रधान डाकघर में जारी किये.

ये लिफाफे वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा मजबूत हैं. इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं राखियां सुरक्षित रहेंगी. इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन व डिजाइनर बनाया गया है. लिफाफे का आकार 11 सेमी X 22 सेमी है. इसकी कीमत मात्र 10 रुपये है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है.

वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा लिखा है. इसके नीचे दाहिने तरफ 'हैप्पी राखी' लिखा गया है. रंगीन और डिजाइनर लिफाफा होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत होगी. साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले ही राखियों का समय से वितरण कराने में सहूलियत होगी. वाराणसी परिक्षेत्र में सभी प्रधान डाकघरों में बिक्री के लिए राखी लिफाफे भिजवाए जा रहे हैं.

डिजाइनर व वाटरप्रूफ लिफाफे लोगों का मोह रहे मन

रक्षाबंधन के पर्व से पहले डाक विभाग की यह पहल लोगों को लुभा रही है. वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में लिफाफे खरीदने आईं रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि डाक विभाग ने ये शानदार पहल की है. कोविड-19 संक्रमण के दौर में दूर शहर में नौकरी करने वाले भाइयों को अब इस डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से राखी सुरक्षित भेजी जा सकेगी. वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ ये लिफाफे रंगीन व डिजाइनर भी हैं, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - देवर ने भाभी को हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट, बोला- नपुंसक कहती थी मुझे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.