ETV Bharat / state

बच्चों ने कहा- पुलिस अंकल इस बार पापा को छोड़ दीजिए, आगे से ऐसा नहीं होगा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:25 PM IST

वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस
वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस

वाराणसी में मंगलवार को एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक बाइक पर छह बच्चों के साथ बाइक चला रहे शख्स को रोक (Man on bike with six children in Varanasi) लिया. बाइक पर सवार बच्चों ने कुछ इस तरह चालान न करने की फरियाद करी कि कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्र को सिर्फ वार्निंग देकर छोड़ना पड़ा.

वाराणसी: वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस आमजन को लगातार ट्रैफिक नियमों से अवगत कराती रहती है. वहीं कुछ लोग उसका शत प्रतिशत पालन करते है, तो कुछ नियमों को तोड़ते है. इसका खामियाजा उन्हें चालान के रूप में भुगतना पड़ता है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली एक तस्वीर मंगलवार को वाराणसी सामने आयी. ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर वाराणसी में छह बच्चों के साथ बाइक सवार (Man on bike with six children in Varanasi) जा रहा था. तस्वीर में 4 बच्चे बाइक सवार के पीछे और दो उसके आगे बैठे दिख रहे हैं.

वहीं जब वायरल तस्वीर के विषय में पूछा गया तो कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे इस बाइक सवार को रोका गया था और जमकर फटकार लगाई. एक ही बाइक पर 6 बच्चों को लेकर जा रहे इस शख्स ने अपने बच्चों साथ ही अन्य बच्चों का जीवन को भी खतरे में डाल दिया था. जब थानाध्यक्ष इस शख्स की बाइक का चालान करने जा रहे थे, तो बाइक के पीछे बैठे बच्चों ने कहा कि पुलिस अंकल हमारे पापा को इस बार छोड़ दिजिए. अब से ऐसा नहीं होगा.

वहीं बच्चों की बात सुनकर थानाध्यक्ष आशीष मिश्र का दिल पिघल गया और उन्होंने बच्चों को बाइक से उतारा और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें ऑटो कराकर उनके पिता के साथ घर भेजा. लापरवाह पिता को वार्निंग देते हुए छोड़ा गया. पिता को उन्होंने समझाया कि आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करें. वाराणसी में वायरल फोटो (Viral photo in Varanasi) अब चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें- ड्राइवर ने ही बिल्डर के बेटे का किया अपहरण, फास्टैग से मिली लोकेशन तो पुलिस ने घेरा, डिग्गी से बरामद

Last Updated :Nov 1, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.