फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, फोर्स तैनात

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:53 PM IST

फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

पूर्व सांसद एवं दस्यू फूलन देवी की शहादत दिवस पर वीआईपी पार्टी फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने वाले थे. लेकिन इसके विरोध के बाद पुलिस प्रतिमा को उठाकर थाने लेकर चली गई. वीआईपी पार्टी ने इसको लेकर विरोध दर्ज कराया है.

वाराणसी : वीआईपी पार्टी द्वारा 25 जुलाई को प्रदेश के 18 मंडलों में पूर्व सांसद एवं दस्यु फूलन देवी की शहादत दिवस पर प्रतिमा स्थापित करना है. इसके तहत वाराणसी के रामनगर स्थित सुजाबाद क्षेत्र में शिवमंदिर के पास बीती रात फूलन देवी की प्रतिमा भी रख दी गई थी. फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित किये जाने का गांव वालों ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस प्रतिमा को ग्रामीणों की मदद से थाने लेकर चली गई. वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही वे इकट्ठा होने लगे, और माहौल गर्म हो गया. पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर फोर्स भी तैनात कर दी है.

दरअसल, वाराणसी के सूजाबाद स्थित शिव मंदिर के समीप फूलन देवी के शहादत दिवस के अवसर पर एक प्रोग्राम का आयोजन वीआईपी पार्टी द्वारा किया गया है. जिसके तहत फूलन देवी की प्रतिमा भी लगनी है. प्रतिमा तय स्थान पर लगने के लिए पहुंची थी. लेकिन स्थनीय लोगों के विरोध करने पर पुलिस वाले लोगों के सहयोग से प्रतिमा उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया. वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिमा वापस लौटाने की मांग करने लगे. फिलहाल पुलिस परमिशन नहीं होने की बात कह रही है.

मौके पर तैनात फोर्स
मौके पर तैनात फोर्स

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश कश्यप ने बताया कि 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस है. उसी के अवसर पर हम लोगों का प्रतिमा स्थापित करने का प्रोग्राम था. लेकिन पुलिस प्रतिमा को थाने पर उठाकर ले गई है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है. पर किसी महिला के सम्मान में प्रतिमा लगाने नहीं देती है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि धारा 144 लगी हुई है. प्रोग्राम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

इसे भी पढे़ं-भावनाओं में बह गए राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, कर डाली ऐसी प्रतिज्ञा जिसे पूरा करना संभव नहीं!

एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वीआईपी पार्टी द्वारा 25 जुलाई को कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके लिए न तो कोई परमिशन लिया गया है न ही कोई प्रार्थना पत्र दिया गया है. जबकि जिले में धारा 144 लागू है. वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलन देवी की प्रतिमा लाकर रख दी है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है. पूर्व ग्रामप्रधान बनारसी लाल एवं साथियों की मदद से प्रतिमा को गाड़ी पर लादकर थाने लाया गया. वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी गलती मानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.