ETV Bharat / state

Varanasi News: वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी का माल बरामद

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:17 PM IST

वाराणसी पुलिस
वाराणसी पुलिस

वाराणसी पुलिस ने पहड़िया मण्डी स्थित दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. वहीं, इस मामले में टीम ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया है. जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

वाराणसी: थाना लालपुर-पाण्डेय पुर को उस वक्त बड़ी सफलता मिली है. जब 8 मार्च को हुए पहड़िया मण्डी स्थित दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी गए कीमती सामानों के साथ 3 लाख 67 हजार 525 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त 2 बाइक और स्टील की राड बरामद किया गया है. पुलिस ने इन 3 शातिर चोरों को आवास विकास कॉलोनी मुड़कटवा बाबा के पास से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, 9 मार्च को लाल बाबू सोनकर ने लालपुर-पांडेयपुर थाने पर लिखित तहरीर दर्ज कराई थी कि 8 मार्च 2023 को पहाड़िया मण्डी स्थित मेरी दुकान में लगे सभी 8 कैमरे, डीवीआर, 1 एलसीडी टीवी, एसी और आलमारी में रखा 4 लाख 66 हजार 665 रूपये नकद और 18 हजार 700 रूपये किसानों का रखा रुपया चोरी हो गया है. डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि जब गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी के संबंध में पूछताछ की गई तो अभियुक्त राजन यादव ने बताया कि मैं बाबूलाल की दुकान में ही काफी दिनों से रहता हूं.

आगे कहा कि होलिका दहन वाली रात्रि में बगल में स्थित लालबाबू की दुकान के सभी मजदूर होली मनाने चले गये थे. उसी रात्रि में मैं अपने दोस्त राहुल के साथ होलिका दहन के दिन प्लान बनाकर इसी स्कूटी से लालबाबू की दुकान पर गये थे. वहीं, पास में पड़ी लोहे की राड से गेट का ताला तोड़कर आलमारी में से काफी रुपये चुरा लिए थे. सीसीटीवी कैमरे में फोटो आ जाने के डर से सभी कैमरों और एलसीडी टीवी, डीवीआर के साथ ही अन्य सामान चोरी कर लिये थे. माल लेकर भाग गये थे. हम लोग चोरी कर अपना खर्च चलाते हैं, आज भी हम लोग चोरी करने की नियत से ही निकले थे. लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. बता दें कि गिरफ्तार चोरों के नाम राजन यादव, राहुल कुमार व चन्दन सोनकर है.ये तीनो वाराणसी जनपद के ही रहने वाले है.वहीं इस सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर पुरातत्व विभाग नहीं दे पाया रिपोर्ट, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.