ETV Bharat / state

फर्जी नारकोटिक्स अफसर गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर से कर रहा था वसूली

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:47 PM IST

वाराणसी की थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक मेडिकल एजेंसी के मालिक से लाइसेन्स निरस्त कराने और एजेंसी सीज की धमकी देकर रुपये मांग रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

वाराणसी: थाना लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र के पहड़िया इलाके में स्थित श्री मेडिकल एजेंसी के मालिक से लाइसेन्स निरस्त कराने और एजेंसी सीज की धमकी देकर रुपये मांगना एक फर्जी नारकोटिक्स अधिकारी को भारी पड़ गया. पुलिस ने मेडिकल एजेंसी के मालिक के तहरीर पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

वाराणसी के थाना लालपुर-पाण्डेयपुर क्षेत्र में पहड़िया स्थित श्री मेडिकल एजेन्सी के प्रोपराइटर संजय कुमार गुप्ता से सुनील कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को नारकोटिक्स विभाग से बताकर धनतेरस के दिन 10 हजार वसूल लिया गया था. मंगलवार (23 दिसंबर) को दोबारा सुनील कुमार सिंह द्वारा श्री मेडिकल एजेन्सी को सीज करने व लाइसेन्स कैंसिल कराने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी.

इस पर संजय कुमार गुप्ता को व्यक्ति पर शक हुआ और संजय कुमार गुप्ता ने व्यापार मण्डल के सदस्यों के सहयोग से आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गए. जहां संजय कुमार गुप्ता की तहरीर पर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.