ETV Bharat / state

अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद बोले ललित उपाध्याय के पिता- 41 वर्ष पूर्व मित्र और अब बेटा लाया अर्जुन अवार्ड !

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:24 PM IST

राष्ट्रपति ने वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्‍याय को अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया. अर्जुन सम्‍मान मिलते ही काशी का नाम देश भर में चमक उठा.

वाराणसी के ललित उपाध्याय को मिला अर्जुन अवार्ड
वाराणसी के ललित उपाध्याय को मिला अर्जुन अवार्ड

वाराणसी : काशी से हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय को शनिवार को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में ललित उपाध्याय को यह सम्मान दिया. इस बार के टोक्यो ओलंपिक में ललित उपाध्याय ने हॉकी टीम में प्रतिभाग किया था. बता दें, कि काशी में 41 वर्ष पूर्व हॉकी के खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था.

ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद उसके परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. अर्जुन अवार्ड वितरण का कार्यक्रम ललित उपाध्याय के परिजनों ने टीवी पर देखा. ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई.

वाराणसी के ललित उपाध्याय को मिला अर्जुन अवार्ड

इस मौके पर ललित के बड़े भाई अमित उपाध्याय ने कहा कि उनकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. ललित उपाध्याय के हाथों में अर्जुन अवार्ड देखकर सपने जैसा प्रतीत हो रहा था. ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय ने कहा कि ललित को अर्जुन अवार्ड मिला बहुत खुशी है. उन्होंने बताया कि ललित 3 दिन पहले ही यहां से गया था.

ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड
ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड

अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद ललित के पिता ने उसके कोच परमानंद मिश्रा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ललित के कोच ने पिता का धर्म निभाया है. कोच परमानंद मिश्रा द्वारा दी गई शिक्षा के बल पर ही उसे इतना बड़ा पुरुस्कार मिला है. ललित के पिता ने बताया कि वाराणसी में हॉकी के खेल से यह दूसरा सम्मान आया है.

ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड मिलने पर उसके परिवार में छाया खुशी का माहौल
ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड मिलने पर उसके परिवार में छाया खुशी का माहौल

41 वर्ष पूर्व वाराणसी में मोहम्मद शाहिद को अर्जुन अवार्ड मिला था. उन्होंने बताया कि शाहिद उनके क्लासमेट थे. अर्जुन अवार्ड विजेता मोहम्मद शाहिद और ललित के पिता सतीश उपाध्याय ने हाईस्कूल तक एक साथ शिक्षा ग्रहण की है. ललित के पिता ने कहा कि 41 वर्ष पूर्व उनका मित्र अर्जुन अवार्ड लेकर आया था और आज उनका बेटा अर्जुन अवार्ड लेकर आया है. यह उनके लिए गर्व की बात है. ललित उपाध्याय की मां रीता उपाध्याय का कहना है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनके बेटे को इतना बड़ा पुरुस्कार मिलेगा.

इसे पढ़ें- ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, परिजनों का शव के अंतिम संस्कार से इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.