ETV Bharat / state

वाराणसी में जी20 समिट थीम पर फैशन शो, रैंप पर बच्चों ने दिखाया जलवा

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 8:12 AM IST

वाराणसी में जी20 समिट के तहत स्कूली बच्चों के फैशन शो का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों ने रैंप पर फैशन का जलवा दिखाया.

G20 Summit Varanasi
G20 Summit Varanasi

वाराणसीः काशी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन की बैठक की तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में मंगलवार को बीएचयू के केंद्रीय विद्यालय में जी20 देशों पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया, इसमें रैंप वॉक कर बच्चों ने जलवा बिखेरा. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि फैशन शो में बच्चों ने जी20 देशों के पारंपरिक परिधान को पहनकर वॉक किया, जिसे भारत के खास खादी वस्त्रों से तैयार किया गया था. इन ड्रेस को भी स्कूल के बच्चों ने ही डिजाइन किया था. इसके लिए बकायदा वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया था. इस वर्कशॉप में बच्चों को डिजाइनिंग से लेकर ड्रेस को बनाने तक की ट्रेनिंग दी गई थी.

छात्र-छात्राओं ने रैंप पर दिखाया जलवा.

कार्यक्रम के आयोजक कौशलेश ने बताया कि जी20 सिमट के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें विद्यालय के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया है. इन सभी बच्चों ने जी20 देशों के अलग-अलग परिधानों को पहनकर वहां की परंपरा को प्रस्तुत करने का काम किया. ये बच्चे लगभग एक महीने से इसकी तैयारी में लगे हुए थे.

रैंप वॉक कर छात्रों के खिले चेहरेः बता दें कि 3 भागों में टीमों को बांट करके इस अलग-अलग परिधान को तैयार किया गया था. परिधान पहन कर रैंप पर वॉक करने वाले छात्र छात्राओं ने बताया कि इस परिधान को पहनकर मंच पर अलग-अलग देशों को प्रस्तुत करना उनके लिए काफी खुशी और एक अलग अनुभव रहा. उनका कहना था कि यह उनके लिए एक मेमोरेबल जर्नी थीं.

ये भी पढ़ेंः अब दुनिया में आगरा के लेदर फुटवियर का बजेगा डंका, मिला जीआई टैग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.