ETV Bharat / state

दीपावली के मौके पर बनारस में दिखा अलग नजारा, मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 2:55 PM IST

वाराणसी में दीपावली पर अनोखा नजारा दिखाई दिया. यहां मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारकर एकता और शांति का संदेश दिया.

Etv Bharat
मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्री राम की आरती

वाराणसी: आज दीपावली का पर्व है और प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर पूरा देश इस खुशी को दीपोत्सव के रूप में मनाता है. इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लेकिन, आज वाराणसी में एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया. यहां मुस्लिम बहनों ने भगवान राम की आरती उतारकर दीपावली के पर्व को अपने तरीके से मनाया. प्रभु श्रीराम से प्रार्थनाएं करते हुए मुस्लिम महिलाओं ने जीवन को सुखद बना कर सब कुछ बेहतर करने की कामना की.

यहां ईरान में मुस्लिम महिलाएं हिजाब से मुक्ति का आन्दोलन चला रही हैं. उन्हें गोलियों से भूना जा रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध ग्रस्त है. भारत में जिहाद के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही है. ऐसे में काशी की मुस्लिम महिलाओं ने विश्व को मानवीय एकता और शांति का संदेश देने के लिए सृष्टि संचालक भगवान श्रीराम एवं जगत जननी माता जानकी की आरती सुभाष भवन इन्द्रेश नगर लमही में उतारी.

मुस्लिम महिला फाउंडेशन के सदस्यों ने दी जानकारी
विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध मुस्लिम महिलाओं की राम आरती का आयोजन किया गया. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर हनुमान चालीसा फेम नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में जुटीं हिन्दू–मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में रचित श्रीराम प्रार्थना एवं श्रीराम आरती का गायन किया. सजावटी थाली में मिट्टी के दीपक से प्रभु राम की आरती की गई. प्रभु श्रीराम के नाम का उद्घोष हुआ और राम नाम के दीपक से हिंसा और नफरत के अंधकार को दूर करने का संदेश दुनियां को भेजा गया.इसे भी पढ़े-सिगरा स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन

मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम और जगत माता जानकी से मन्नत मांगी. ईरान की मुस्लिम महिलाओं को हिजाब की गुलामी से मुक्ति मिले. ईरान के लोग अपने जड़ों की ओर लौटें, मुस्लिम बेटियों को जीने का अधिकार मिले. विश्वेश्वर मन्दिर परिसर में औरंगजेब के कलंक से मुक्त हो और स्वयम्भू ज्योतिर्लिंग पर शीघ्र पूजा अर्चना शुरू हो इसके लिए प्रार्थना की. साथ ही रूस और यूक्रेन की जंग खत्म हो. दुनियां रामराज्य की ओर बढ़े. भारत भूखंड में रहने वाले सभी भारतीय मूल के लोग अपने जड़ों की ओर लौटें, इससे रिश्ता मजबूत होगा और एक दूसरे से भावनात्मक संबंध विकसित होंगे.

इस मौके पर नाजनीन अंसारी ने कहा कि धर्म बदलने से न पूर्वज बदल सकते हैं, न मातृभूमि और न ही पूर्वजों के भगवान राम. जब तक हमारे पूर्वज भगवान राम के नाम से जुड़े थे, तब तक दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था. अब लोग शक की दृष्टि से देखते हैं. हम जड़ों से जुड़े रहेंगे तो हमारा सम्मान बना रहेगा. भारतभूमि सनातनी परम्पराओं की सदियों से है. यहां जो भी है सभी हिन्दू और सनातनी संस्कारों के ही हैं. राम के नाम से दुख, दरिद्रता दूर होगी. रामराज्य से विश्व शांति की ओर जाएगा. अरबी देशों में भगवान राम का मंदिर बने तो वहां के लोगों की इज्जत भी बढ़ेगी और धर्म के नाम पर हो रही हिंसा खत्म होगी. पूर्वजों और परंपराओं से हमें कोई अलग नहीं कर सकता.

यह भी पढ़े-हजारों दीपों से झिलमिलाई यमुना नदी के घाट पर बनी बटेश्वर की मंदिर श्रृंखला

Last Updated : Oct 24, 2022, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.