ETV Bharat / state

BHU में 14 जनवरी को आयोजित होगी शोध प्रवेश परीक्षा, जानिए पूरी प्रक्रिया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:39 PM IST

BHU में 14 जनवरी से शोध प्रवेश परीक्षा (research entrance exam) आयोजित होगी. इस परीक्षा में कुल 3000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा की अंतिम तारीख घोषित होने के बाद सभी छात्र तैयारियों में जुट गए है.

Etv Bharat
शोध प्रवेश परीक्षा

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय में अलग-अलग श्रेणियों में शोध की कुल 1400 सीटें हैं. इन सभी सीटों को परीक्षा के माध्यम से ही भरा जाना है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा कार्यक्रम पूरा कराने जा रही है. इन सीटों पर इस बार एक और फैसला लिया गया है. इसमें रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (रेट) और रेट एक्जंपटेड एडमिशन किए जाने हैं. इस परीक्षा में कुल 3000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े-बीएचयू में अब विद्यार्थियों को मिलेंगे स्मार्ट आईडी कार्ड, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

विज्ञान संस्थान को बनाया गया केंद्र: परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनके मिश्रा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रेट एक्जंपटेड श्रेणी के अभ्यर्थियों के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 14 जनवरी को परीक्षा कराई जानी है. सभी अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा के संबंध में वेबसाइट के माध्यम से जानकारी ली जा सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिसर में विज्ञान संस्थान निदेशक कार्यालय परिसर के लेक्चरर थिएटर और केंद्रीय कार्यालय स्थित मल्टीपर्पज हॉल में अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

परीक्षा के अगले महीने होंगे एडमिशन: बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने के बाद अगले महीने में एडमिशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने की तैयारी है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिणाम जारी होने के बाद विभागवार निर्धारित सीट के आधार पर एडमिशन लिए जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस परीक्षा में 3000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके साथ ही शोध परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय में कुल 1400 सीटें रिक्त हैं. ऐसे में परिणाम जारी होने के बाद एडमिशन के लिए इतने ही चयन किए जाएंगे.

यह भी पढ़े-BHU का बड़ा कदम: टाटा कैंसर सेंट में विशेष दरों पर मिलेगा मरीजों को इलाज, कैशलेस ट्रीटमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.