ETV Bharat / state

वाराणसी: विश्व सुंदरी पुल के नीचे मिला अधेड़ का शव

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:16 PM IST

यूपी के वाराणसी जिले में विश्व सुंदरी पुल के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विश्व सुंदरी पुल के नीचे मिला अज्ञात अधेड़ का शव
विश्व सुंदरी पुल के नीचे मिला अज्ञात अधेड़ का शवविश्व सुंदरी पुल के नीचे मिला अज्ञात अधेड़ का शव

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल के नीचे 60 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत अधेड़ व्यक्ति रविवार की देर रात काफी नशे में गंगा किनारे बैठा हुआ था.

लंका थाना अंतर्गत मलहिया स्थित विश्व सुंदरी पुल के नीचे सोमवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार की देर रात अधेड़ व्यक्ति काफी नशे में था. वह गमछा बिछा कर यहीं पर बैठ गया था. सोमवार सुबह जब हम लोग यहां आए तो देखा कि अधेड़ व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था.

इस बाबत लंका थाना प्रभारी महेश पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह विश्व सुंदरी पुल के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना थी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा अधेड़ व्यक्ति की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत की आशंका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतक की जेब से बस का एक टिकट भी मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.