ETV Bharat / state

एंबुलेंस के ट्रक में घुसने से दो लोगों की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 6:48 AM IST

मिर्जापुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. एंबुलेंस वाराणसी से मरीज लेकर सोनभद्र जा रही थी. ब्रेक फेल होने के कारण वह ट्रक में पीछे से घुस गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसा
हादसा

मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित चित्र विश्राम तिराहे के पास रविवार रात 11.30 बजे एंबुलेंस-ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. एम्बुलेंस वाराणसी से मरीज लेकर सोनभद्र जा रही थी. इस दौरान चित्तविश्राम गांव के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर वह ट्रक में पीछे से घुस गई. ट्रक 500 मीटर तक एंबुलेंस को खींचता रहा.

एंबुलेंस में सवार मरीज शंकरराव (40) निवासी आंध्र प्रदेश, रिकेश कुमार (41) पुत्र शिव चंद्र सिंह निवासी इंग्लिशपुर, चलपकारी जनपद आरा बिहार, एंबुलेंस चालक शंकर दयाल (35) और प्रीतम कुमार (33) निवासी सिंगरौली बैढन, मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस सावर चारों को बाहर निकालकर अहरौरा समुदायिक अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने शंकरराव और रिकेश को मृत घोषित कर दिया. घायल ड्राइवर शंकर दयाल और प्रीतम को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: डीसीएम ने कार और टैक्सी में मारी टक्कर, फंसे मासूम को डेढ़ घंटे की मशक्क के बाद निकाला गया बाहर

एंबुलेंस ड्राइवर शंकर दयाल के मुताबिक, वाराणसी से सोनभद्र सिंगरौली के लिए एम्बुलेंस जा रही थी. पापुलर हॉस्पिटल की एंबुलेंस है. घटना से करीब पांच सौ मीटर पहले एंबुलेंस ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर ट्रक में फंस चुकी थी. मैंने कई बार ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल हो चुकी थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.