ETV Bharat / state

काशी में दो दिवसीय अवधी फूड फेस्टिवल का आयोजन

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:33 AM IST

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 13 और 14 फरवरी को प्रदेशभर में अवधी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को पर्यटन विभाग द्वारा संचालित 7 होटलों में दो दिवसीय अवधी फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई. इस फेस्टिवल में कोरोना के नियमों का खास ध्यान रखा जा है.

अवधी फूड फेस्टिवल का आयोजन
अवधी फूड फेस्टिवल का आयोजन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 13 और 14 फरवरी को प्रदेशभर में अवधी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा संचालित 7 होटलों में शनिवार को इस अवधी फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई. इसके तहत वाराणसी में परेडकोठी स्थित राही आवास गृह में अतिथियों के लिए जायकेदार व्यंजनों को तैयार किया गया है. इस आयोजन में अतिथियों के लिए प्रवेश शुल्क रखा गया है, जबकि बच्चों का प्रवेश निःशुल्क है.

दो दिवसीय आयोजन की विशेषता

पर्यटन विभाग के राही आवास गृह के प्रबंधक रामाधार अग्रवाल ने बताया कि 13 और 14 फरवरी को अवधी फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया है. इस फेस्टिवल में पहले दिन शाकाहारी और दूसरे दिन मांसाहारी व्यंजन को शामिल किया गया है. पहले दिन अतिथियों के लिए 549 रुपये तथा दूसरे दिन 649 रुपये शुल्क सुनिश्चित किया गया है. बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. वहीं आयोजन का समय दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रखा गया है. टिकटों की बुकिंग की शुरुआत दो दिन पहले की जा चुकी थी.

पर्यटन विभाग के सात होटलों में आयोजन

बात दें कि प्रदेशभर के पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित 7 होटलों में फूड फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है. इनमें होटल गोमती लखनऊ, पर्यटन आवास गृह वाराणसी, होटल इलावर्त प्रयागराज, पर्यटक आवास गृहा आगरा, रामगढ़ ताल, पथिक निवास कुशीनगर, राही पर्यटन आवास गृह चित्रकूट और रोहिला मोटल बरेली शामिल है. इस फेस्टिवल में कोरोना के नियमों का खास ध्यान रखा गया है. वहीं होटल में आने वाले अतिथियों के उपयोग के लिए सेनेटाइजेशन की व्यवस्था और सामाजिक दूरी का पालन करने की व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.