ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम से पर्यटक ले सकेंगे काशी दर्शन का लाभ, की जा रही ये खास प्लानिंग

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:14 PM IST

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तैयार होने के बाद एक तरफ जहां भक्तों को परिसर के अंदर बहुत ही सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वहीं विश्वनाथ धाम से ही पर्यटक बनारस के महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट और धर्म स्थलों पर भी जा सकेंगे. इसके लिए खास प्लानिंग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वनाथ धाम से पर्यटक ले सकेंगे काशी दर्शन का लाभ
विश्वनाथ धाम से पर्यटक ले सकेंगे काशी दर्शन का लाभ

वाराणसी: पीएम मोदी ने 2019 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था, तब यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी भी शुरू हो गई थी. इस क्रम में अब 15 नवंबर तक इस काम को पूरा करने के बाद जल्द ही कॉरिडोर को आने वाले भक्तों और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन विश्वनाथ धाम के तैयार होने के बाद एक तरफ जहां भक्तों को परिसर के अंदर बहुत ही सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वहीं विश्वनाथ धाम से ही पर्यटक बनारस के महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट और धर्म स्थलों पर भी जा सकेंगे.

पर्यटकों की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
दरअसल, जिला प्रशासन और मंदिर न्यास मिलकर यहां आने वाले भक्तों की सुविधाओं में इजाफा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. विश्वनाथ धाम परिसर के अंदर जहां भक्तों को बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है. वहीं काशी धाम से ही भक्त बनारस के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर भी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. इसे लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और काशी के अलग-अलग हिस्से में भी घूमना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव की वजह से लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसलिए विश्वनाथ धाम के अंदर ही भक्तों को अलग-अलग जगहों के टूर पैकेज भी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.

विश्वनाथ धाम से पर्यटक ले सकेंगे काशी दर्शन का लाभ.

इसे भी पढ़ें-यूपी में ब्राह्मण वोटों की सियासत गर्म, जानें क्या कहते हैं काशी के ब्राह्मण

अंदर से ले सकेंगे टूर पैकेज
इसमें मान मंदिर वेधशाला से लेकर संकट मोचन मानस मंदिर, सारनाथ बनारस के कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों के साथ महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा विदेशों में बैठे लोगों को बाबा के लाइव दर्शन कराते हुए पूजा-पाठ ऑनलाइन करवाने के लिए भी ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से खुद की गौशाला भी खोलने की तैयारी की जा रही है. इस गौशाला में अच्छी नस्ल की गाय रखी जाएंगी और वहां से सीधे विश्वनाथ मंदिर में दूध की सप्लाई की जाएगी. इस दूध की सप्लाई से बाबा को अर्पित किए जाने वाला दूध शुद्ध होगा और भक्तों को भी धार्मिक कृत्य करने में बेहतर चीजें मिल पाएंगी. फ़िलहाल यह सभी काम काशी धाम के पूर्ण होने के बाद शुरू कराए जाने की प्लानिंग की गई.

विश्वनाथ धाम से पर्यटक ले सकेंगे काशी दर्शन का लाभ.
विश्वनाथ धाम से पर्यटक ले सकेंगे काशी दर्शन का लाभ.

ये है बनारस में टूरिस्ट स्पॉट

  • सारनाथ
  • मान मंदिर वेधशाला
  • संकट मोचन मंदिर
  • दुर्गा मंदिर
  • मानस मन्दिर
  • बीएचयू व यहां का विश्वनाथ मंदिर
  • गंगा घाट
  • नजदीक जिले में- मिर्जापुर विंध्याचल मंदिर, सीतामढ़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.