ETV Bharat / state

वाराणसी: एसी बोगियों में दिए जाने वाले बेड रोल से रेलवे तैयार कर रहा थ्री लेयर मास्क

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:10 PM IST

लॉकडाउन के बीच वाराणसी में एक बेहतर प्रयास देखने में आया है, जो लोगों को सुरक्षित रखने में बड़ा कारगर साबित हो सकता है. इस प्रयास के तहत भारतीय रेल अपने एसी बोगियों में दिए जाने वाले बेड रोल से थ्री लेयर स्पेशल मास्क तैयार कर रहा है.

varanasi latest news
रेलवे तैयार कर रहा थ्री लेयर मास्क.

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों हर देश के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है. भारत में भी तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने जहां लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं हर सरकारी विभाग अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने की तैयारी कर रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लोग एक शहर से दूसरे शहर न जाएं इसके लिए भारतीय रेल ने पहले से ही ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया है.

रेलवे तैयार कर रहा थ्री लेयर मास्क.

दरअसल, वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने ट्रेनों की एसी बोगी में पैसेंजर को दिए जाने वाले बेड रोल से स्पेशल मास्क तैयार करवाने का काम शुरू किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के टेरेस दीपू ने अपनी मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में लेडीज वर्कर्स और स्पेशल टेलर की मदद से ट्रेनों में दिए जाने वाले बेड रोल से थ्री लेयर मास्क तैयार करने का काम शुरू करवाया है. कॉटन की इन बेड शीट्स को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद थ्री लेयर मास्क तैयार कर कर्मचारियों और उन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 में टूट रहा मजदूरों का हौसला, पेट भरने के लिए महुआ और गेहूं की बालियां बनीं सहारा

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार का कहना है कि मास्क बेहद जरूरी है, लेकिन मार्केट में मास्क की कमी बनी हुई है. इसलिए भारतीय रेल ने बेड रोल की मदद से मास्क तैयार करने का काम शुरू किया है. हर रोज 500 मास्क तैयार किए जा रहे हैं और अब तक एक सप्ताह में 15 सौ से ज्यादा मास्क तैयार कर इनका वितरण किया जा चुका है. लगातार इसे बनाने के लिए लॉन्ड्री में काम करने वाले लोग जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.