ETV Bharat / state

संत समाज अयोध्या में करेगा बैठक, बनाएंगे राम मंदिर निर्माण की योजना: सुमेरूपीठाधीश्वर

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुमेरूपीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि संत समाज अब अयोध्या में बैठक करेगा. अयोध्या में बहुत जल्दी भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

सुमेरूपीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

वाराणसी. अयोध्या में राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला शनिवार को सुना दिया है. फैसला आने के बाद संत समाज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अयोध्या मंदिर विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुमेरूपीठाधीश्वर ने अपना बयान जारी किया है.

सुमेरूपीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का जन्म हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. उस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए. एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या में संत समाज जल्दी ही बैठक करेगा, क्योंकि न्यास के अध्यक्ष के रूप में नृत्य गोपाल दास जी कार्य कर रहे हैं. उनके पास मंदिर निर्माण की शिला और पत्थर मौजूद हैं, जो अन्य किसी के पास नहीं है. इस संदर्भ में बैठक कर भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेः-अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित भूमि पर शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने विवादित भूमि पर राम मंदिर के मालिकाना हक के पक्ष में फैसला सुनाया है. उन्होंने केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि एक कमेटी बनाई जाए, जो 3 महीने के भीतर राम मंदिर निर्माण की पूरी योजना तैयार करे.

Intro:वाराणसी: अयोध्या में विवादित भूमि को लेकर आज आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर कोई इसका स्वागत कर रहा है. वाराणसी में भी संत समाज के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर राम जन्मभूमि न्यास के साथ मिलकर जल्द भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों में जुट गए हैं.


Body:वीओ-01 सुप्रीम कोर्ट मैं अयोध्या में विवादित भूमि का पूरा मालिकाना हक रामलला विराजमान के पक्ष में सुनाते हुए 3 महीने में केंद्र सरकार को इसके लिए कमेटी गठित कर खाका बनाने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद जिसमें जिम्मेदारी राम जन्मभूमि न्यास को भी सौंपी गई है. जिसे दृष्टिगत रखते हुए वाराणसी में सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. उनका कहना है राम अयोध्या में जन्म लिए थे इसमें कोई शक ना था ना है ना होगा और आज कोर्ट ने जिस तरह से फैसला सुनाया है वह स्वागत योग्य है इस फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए, देश में अमन चैन शांति कायम रहे यह सभी का नैतिक कर्तव्य है.


Conclusion:वीओ-02 स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि आज फैसला आने के बाद अब राम जन्मभूमि न्यास के साथ अयोध्या में संत समाज बैठक जल्द करेगा क्योंकि न्यास के अध्यक्ष के रूप में नृत्य गोपाल दास जी कार्य कर रहे हैं और उनके पास मंदिर निर्माण की शिला व पत्थर आदि मौजूद हैं जो अन्य किसी के पास नहीं है इस संदर्भ में बैठक कर भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी कर संत समाज आगे बढ़ेगा.

बाईट- स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, सुमेरूपीठाधीश्वर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.