वाराणसी से राजभर ने भरी हुंकार, जाति जनगणना को बनाया आधार

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 8:18 PM IST

Etv Bharat

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) की सावधान यात्रा (Savdhan Yatra in varanasi) मंगलवार को वाराणसी पहुंची. यात्रा का मुनारी में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित भी किया.

वाराणसी: जातिगत जनगणना और एक समान अनिवार्य शिक्षा लागू करने की मांग को लेकर के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) की ओर से सावधान यात्रा शुरू की गई है. यह सावधान यात्रा मंगलवार को वाराणसी (Savdhan Yatra in varanasi) पहुंची, जहां यात्रा का मुनारी में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान एक वृहद जनसभा भी आयोजित की गई. जनसभा में सुभासपा अध्यक्ष ने आम जनमानस को सावधान करते हुए सरकार से जाति के हिसाब से जनगणना कराने की मांग उठाई.

दरअसल सुभासपा द्वारा 26 सितंबर से लखनऊ में सावधान यात्रा की शुरुआत की गई. सावधान यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होते हुए पटना में जाकर भव्य जनसभा के साथ समाप्त होगी. इस यात्रा में सुभासपा का साथ भागीदारी एवं लोक एकता पार्टी दे रही है.

मुख्यमंत्री से मुलाकात पर बोले राजभर

इस दौरान मंगलवार को वाराणसी में आयोजित जनसभा को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Subhasp President Omprakash Rajbhar) ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा आम जनमानस को सावधान करने के लिए है. जब तक प्रदेश में जातिवार जनगणना नहीं हो जाता, तब तक गरीबों को उनका हिस्सा नहीं मिलेगा. जातिवार जनगणना करा करके जितनी संख्या हो, गरीब जनता को उतना हिस्सा दिलाना हमारा काम है. इसी को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि आम जनमानस के हित और जातिवार जनगणना, एक समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा और फ्री शिक्षा लागू कराने के लिए यदि हमको मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री से भी मिलना होगा, तो हम जाकर मिलेंगे और जनता के पक्ष को रखेंगे.

यह भी पढ़ें: सावधान यात्रा के रथ पर सवार होकर बिहार जीतने निकले सुभासपा चीफ ओपी राजभर

अनिल राजभर पर किया पलटवार

अनिल राजभर के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो 100 लोगों की भीड़ नहीं इकट्ठा कर सकते, वह क्या ओमप्रकाश राजभर के लिए बोलेंगे. यह जनता बताएगी कि किसका विकेट गिरने वाला है और कौन पिच पर बना रहेगा.

एक माह तक चलेगी यात्रा

बता दें कि सुभासपा की सावधान यात्रा (subhaspa savdhan yatra) 1 महीने का सफर तय करेगी. यह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए 27 अक्टूबर को सुभासपा के स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में समाप्त की जाएगी. इसको लेकर 27 अक्टूबर को सावधान महारैली का भी आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सुभासपा के बागी महेंद्र राजभर ने बनाई सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी

Last Updated :Sep 27, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.