ETV Bharat / state

वाराणसी में 9वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों से स्कूल प्रशासन को बताया जिम्मेदार

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:01 PM IST

वाराणसी जिले में 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि छात्र स्कूल प्रशासन की वजह से डिप्रेशन में था.

मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो

वाराणसी : जिले के लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के 9वीं कक्षा के छात्र मयंक यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर रात की है, छात्र की मौत के बाद परिजनों ने कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

छात्र के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में मोबाइल ले जाने और एक वीडियो बनाने के आरोप में उसे प्रताड़ित किया गया था. जिसकी वजह से मयंक परेशान था. छात्र के पिता संतोष ने बताया कि वह बीएचयू का कर्मचारी है. संतोष का कहना है कि उसके पास विद्यालय से फोन आया और कहा गया कि तुरंत स्कूल में आकर मिलें. जब संतोष स्कूल पहुंचा, तो संगीता मैडम ने बताया कि मयंक स्कूल में मोबाइल लेकर आता है और मैडम का वीडियो बनाता है.

जानकारी देते छात्र के परिजन

छात्र के पिता संतोष ने बताया कि स्कूल में मोबाइल ले जाने की बात पर संगीता मैडम ने उसे धमकाया और अभद्रता की. बाद में स्कूल प्रशासन ने छात्र को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया. इस बात से मयंक डिप्रेशन में था. रविवार की देर रात को मयंक ने ऊपर के कमरे में जाकर लकड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र की बहन तनीषा ने बताया कि उसका भाई स्कूल में कभी मोबाइल लेकर नहीं जाता था.

गलती से मयंक की जेब में मोबाइल रखा रह गया, इसलिए उसके साथ स्कूल में मोबाइल पहुंच गया. लाइब्रेरी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, तो मयंक ने वीडियो बना लिया. लेकिन वीडियो बनाते हुए लाइब्रेरियन ने मयंक को पकड़ लिया और वीडियो डिलीट कर दिया. इसके बाद लाइब्रेरियन ने मयंक को दो थप्पड़ मारे और उसे सहायक प्रिंसिपल के पास ले गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने उसके पिता को फोन करके बुलाया.

इसे पढ़ें- मौत की यह तस्वीर देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.