ETV Bharat / state

वाराणसी के SSP अमित पाठक DIG पद पर हुए प्रमोट

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:08 PM IST

यूपी के वाराणसी में तैनात एसएसपी अमि‍त पाठक को नए साल पर DIG पद पर प्रमोट किया गया है. एडीजी बृजभूषण और आईजी विजय सिंह मीना ने आईपीएस अमि‍त पाठक के कंधे पर स्टार लगाया.

वाराणसी के SSP अमित पाठक
वाराणसी के SSP अमित पाठक

वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमि‍त पाठक सहि‍त यूपी के 23 आईपीएस अफसरों को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमोशन देकर नव वर्ष का तोहफा दि‍या है. मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ के नि‍र्देश के बाद उत्तर प्रदेश कैडर के 23 आईपीएस अफसरों को प्रोन्‍नति‍ प्रदान की गयी है. इस प्रोन्नति में वाराणसी में तैनात एसएसपी अमित पाठक को डीआईजी पद पर प्रोन्नति मिली है.

एडीजी व आईजी ने लगाए एसएसपी के कंधों पर स्टार

वहीं DIG पद पर प्रमोट होने के बाद नये साल के पहले दि‍न शुक्रवार को एडीजी बृजभूषण और आईजी विजय सिंह मीना ने आईपीएस अमि‍त पाठक के कंधे पर स्टार लगाया और उनके उज्‍जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर वाराणसी व्‍यापार मंडल ने भी अमि‍त पाठक से मि‍लकर उन्‍हें पुष्‍पगुच्‍छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं.

वाराणसी की कानून व्यवस्था की चुस्त दुरुस्त रखने वाले एसएसपी अमि‍त पाठक जि‍ले में क्राइम कंट्रोल के मामले में भी सफल साबि‍त हुए हैं. पिछले दिनों सर्राफा व्‍यापारि‍यों ने अमि‍त पाठक को चांदी का मुकुट पहनाकर और पुष्‍प वर्षा करके सम्‍मानित कि‍या था. इसके अलावा आईजीआरएस रैंकिंग में भी वाराणसी पूरे यूपी में प्रथम स्‍थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.