ETV Bharat / state

Sawan 2023 : अगर आप भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान..

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 9:03 PM IST

बाबा विश्वनाथ
बाबा विश्वनाथ

भगवान शिव के पावन मास सावन की शुरुआत हो चुकी है. 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में हर शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. वाराणसी में सावन के पहले सोमवार की विशेष तैयारियां हैं. वहीं, आगरा में श्रद्धालुओं को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है.

वाराणसी में सावन के पहले सोमवार की विशेष तैयारियां हैं.

वाराणसी: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. वाराणसी में सावन के पहले सोमवार की विशेष तैयारियां हैं, क्योंकि इस बार पहले से भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसकी बड़ी वजह यह है कि सावन इस बार 1 महीने नहीं, बल्कि 59 दिनों का है. वहीं, अधिक श्रद्धालु होने के चलते बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को 30 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं मिलेगा.

यादव समुदाय लोग करेंगे बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक
इस बार श्री हरि विष्णु की उपासना के साथ भोलेनाथ की उपासना विशेष फलदाई मानी जा रही है. यही वजह है कि काशी में जबरदस्त भीड़ होने का अनुमान है और शनिवार से ही वाराणसी में कांवड़ियों की भीड़ आना शुरू हो गई है. सावन के पहले सोमवार को काशी में भक्तों के साथ सावन की विशेष परंपराओं का निर्वहन भी किया जाएगा, जिसमें यादव समुदाय के हजारों लोग बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक भी करेंगे.

जलाभिषेक की अलग से की जा रही व्यवस्था
काशी में ऐसी मान्यता है कि कई 100 साल पहले भयानक सूखा पड़ा था. उस वक्त काशी के यादव समुदाय के लोगों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के साथ ही उनसे बारिश की मुराद मांगी थी, जिसे बाबा विश्वनाथ में पूरा किया था तभी से यह परंपरा चली आ रही है और कल यानी सावन के पहले सोमवार पर हजारों की संख्या में यादव बंधु बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेंगे, इसके लिए अलग व्यवस्था की जा रही.

पढ़ेंः मेरठ में कावंड़ियों की मदद के लिए दौड़ेंगी टू व्हीलर एंबुलेंस, एक ऐप पर मिलेंगी कई सहूलियतें

मंदिर के चारों प्रवेश द्वार से मिलेगी एंट्री
वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार सावन के महीने में शिवभक्तों के लिए विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम हैं. धाम में रेड कार्पेट पर शिवभक्तों का स्वागत होगा और लाइन में लगने के महज 30 मिनट के भीतर ही भक्त बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर वापस लौट पाए ऐसे इंतजाम किए गए है. इसके लिए मंदिर के चारों प्रवेश द्वार से भक्तों को एंट्री मिलेगी जो सीधे बाबा के गर्भगृह तक पहुंचाएगी.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ

धाम में तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम
इसके अलावा लाइन में लगे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए डॉक्टरों की टीम भी धाम में तैनात रहेगी. गौरतलब है कि पिछले साल सावन के महीने में 70 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था. इस बार ये आंकड़ा दो गुने से अधिक हो सकता है, क्योंकि इस बार सावन 30 दिनों के बजाय 59 दिनों का है.

सावन के सोमवार को भी बाबा के दर्शन के लिए शिवभक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. बाबा धाम में भक्तों की राह सुगम हो इसके लिए सावन के सभी सोमवार को सुगम दर्शन के अलावा अन्य टिकट भी नहीं बेचे जाएंगे. सिर्फ शिवभक्त आम भक्तों की तरह ही लाइन में खड़े होकर बाबा का दर्शन पूजन कर पाएंगे.

पाइप से करना होगा जलाभिषेक
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि 40%-50% से ज्यादा भक्तों को गंगा के रास्ते से दर्शन कराने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि धाम में आने वाले भक्तों को 30 मिनट में दर्शन कराने का प्रयास होगा. श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट बिछाकर पुष्प वर्षा किया जाएगा. कई जगहों पर लगी बड़ी एलईडी टीवी से बाबा के दर्शन का सजीव प्रसारण होता रहेगा. इसके अलावा भक्तों के लिए पीने का पानी, पंखा कूलर आदि का इंतजाम भी किया गया है. साथ ही बरसात से बचाव के भी उपाय किये गए हैं. वहीं बुजुर्गों दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा और व्हील चेयर का इंतजाम होगा. इसके साथ ही गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं होगी. भक्तों को बाहर से ही झांकी दर्शन और पाइप से जलाभिषेक करना होगा.

फूल के दाम चढ़ रहे आसमान
इस बार महादेव की नगरी में भक्तों की संख्या काफी ज्यादा आ रही है. ऐसे में यहां पर धतूरा, फूल की बिक्री बहुत अधिक बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ ही फूल के दाम आसमान छूने लगे हैं. वहीं, फूल व्यापारी भाव बढ़ने की वजह बारिश का होना बता रहे हैं. इस बार मौसम की वजह से फूलों का दाम दोगुना हो गए हैं. फूल मंडी में सबसे ज्यादा महंगा गेंदे का फूल है. इसकी कीमत लगभग 20 रुपये अधिक चल रही है. व्यापारियों का कहना है कि मांग बहुत ज्यादा है. खेतों में फूलों की पैदावार कम होने की वजह से फूलों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ धाम में नहीं ला सकेंगे ये वस्तुएं

दर्शन के लिए जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ख्याल
बाबा विश्वनाथ मंदिर में बहुत सी चीजें प्रतिबंधित हैं. माचिस, लाइटर, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, पेन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मोबाइल फोन कोई भी नोकिला हथियार कोई भी अन्य तरह का वेपन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके अलावा फोर व्हीलर की या टू व्हीलर की इलेक्ट्रॉनिक चाभियां, कैमरा भी मंदिर में प्रवेश नहीं करेगा. मंदिर में पहुंचने के लिए टू व्हीलर, फोर व्हीलर पूरी तरह से प्रतिबंधित है. गाड़ी को पार्किंग में ही छोड़कर आगे बढ़ें. मंदिर सुबह लगभग 3:30 बजे मंगला आरती के साथ ही खुलेगा.

आगरा में सोमवार तक रहेगा रूट डायवर्जन, जान लें ये नए रास्ते
आगरा जिले के चारों कोने पर शिवालय हैं. आगरा में सावन माह के हर सोमवार को शिवालय में मेला लगता है. सावन माह के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा निकलेगी. इसके साथ ही शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक भी श्रद्धालु करने पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक रुट डायवर्जन का प्लान बनाया गया है. इसके तहत शहर में बाहरी और आंतरिक ट्रैफिक रुट डायवर्जन किया जा रहा है.


etv bharat
रूट डायवर्जन

पढ़ेंः Kanwar Yatra 2023 : बाजार में बुलडोजर टीशर्ट और महाकाल कुर्ता की धूम, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

मंदिरों में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यस्थाअपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद्र ने बताया कि शहर में 9 जुलाई की रात को नो एंट्री शुरू होगी. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. वाहनों को पूर्व से जारी नो एंट्री पास और अनुमति पत्र निरस्त कर दी है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मंदिरों के बाहर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी. यहां से कोई भी बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे.

इन मार्गों से नहीं प्रवेश करेंगे वाहनआगरा में रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एनएच 19 पर रामबाग चौराहा, वाटर वर्क्स चौराहा, सुलतानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज चौराहा, खंदारी चौराहा, आरबीएस चौराहा, गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्मादउद्दौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी और शहर के अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा.

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
हाथरस से आगरा की ओर भारी वाहन नहीं आएंगे. पुलिस इन वाहनों को सादाबाद से सिकंदराराऊ अथवा मथुरा की ओर भेजेगी. मथुरा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग. 19 से फिरोजाबाद की तरफ निर्वाध चलेगा. फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ भी ट्रैफिक यथावत चलेगा. फिरोजाबाद से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे. अलीगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन खंदौली चौराहा से मुड़ी चौराहा होकर एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे. जलेसर, एटा से आगरा आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चैराहा से एत्मादपुर से एनएच-19 होकर जाएंगे. रामबाग चैराहा से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रामबाग चैराहा से एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे. रामबाग चैराहा से जलेसर (एटा) की ओर आने वाले सभी वाहन टूंडला होकर जाएंगे. शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे.

राजेश्वर महादेव मंदिर
फूल सैय्यद चौराहा से शमसाबाद रोड पर राजपुर चुंगी की ओर भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे. अमर होटल से शमसाबाद रोड पर हल्के चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक आएंगे. अमर होटल तिराहा से राजेश्वर मंदिर की तरफ भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे. आगरा से शमसाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड़ से तोरा चौकी से एकता चौकी होकर शमसाबाद रोड की तरफ जाएंगे. राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. शमसाबाद से आगरा आने वाले हल्के वाहन एकता चौकी से तोरा चौकी से फतेहाबाद रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे. शमसाबाद से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को शमसाबाद चौराहा से इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे.

रावली महादेव मंदिर
साईं की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन मेटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर समेत अन्य वाहन रावली की तरफ नहीं आ सकेंगे. टूरिस्ट और रोडवेज बसों को क्लब चैराहा, साईं की तकिया चौराहा से रूट डायवर्ट किया जाएगा.

श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर
चिम्मन पूड़ी चौराहा, दरेसी एक और दरेसी दो, हाथीघाट तिराहा से कोई भी बड़ा वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आ सकेगा.

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर
पृथ्वीनाथ फाटक से पृथ्वीनाथ मंदिर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

देवघर जाने वाले कांवड़ियों के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था
श्रावण मास में दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से देवघर और सुल्तानगंज जानेवाले कावरियों की संख्या बढ़ती जा रही है. कांवड़ियों की संख्या बढ़ते देख रेल पुलिस ने डीडीयू स्टेशन पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या कांवड़िए प्रतिदिन बाबा को जलाभिषेक करने देवघर जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन के अलावा ट्रेनों में भी कांवरियों की सुरक्षा को लेकर गश्ती बढ़ा दी गई है.

डीडीयू स्टेशन पर हजारों की संख्या में कांवड़िया पहुंच रहे हैं. ट्रेन से सुल्तानगंज तक की यात्रा कर रहे हैं. इस तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनों में कांवड़ियों को बैठाने के लिए रेलवे और आरपीएफ पुलिस के जवान काफी मशक्कत कर रहे हैं. आम यात्रियों की सुरक्षा संरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था की गई है. साथ ही कांवड़ियों को किसी तरह की समस्या न हो. यहीं नहीं यात्रा के दौरान उसका खास ख्याल रखा जा रहा है. रेल पुलिस वैसे कांवड़ियों की पहचान कर रही है, जो कांवड़िया की वेशभूषा में कांवरियों के सामानों पर अपना हाथ साफ करते हैं. इसके लिए सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी पर लगाए गए हैं.

सावन महीने में देवघर जानेवाले कांवरियों की सुरक्षा को लेकर प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति कर दी गई है. देवघर जाने के लिए हावड़ा जाने वाली कुम्भ एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में कांवरियों की भारी भीड़ रह रही है. इस बाबत डीडीयू जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सावन मास और कावड़ियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्टेशन पर 24 पॉइंट बनाकर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. धाम की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी टीमें लगी हुई है.

पढ़ेंः काशी में सावन में नो व्हीकल जोन का फरमान, कारोबारियों को सताने लगी ये चिंता

Last Updated :Jul 9, 2023, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.