ETV Bharat / state

अब 'काशी खंड' में वर्णित मंदिरों की होगी खोज, संस्कृत विश्वविद्यालय ने बनाई 17 विद्वानों की कमेटी

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:01 PM IST

काशी
काशी

काशी खंड के दुर्लभ मंदिरों की खोज होगी. इसके लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) ने 17 विद्वानों की कमेटी गठित की है.

वाराणसी: काशी खंड में मौजूद वाराणसी के सभी मंदिरों को संग्रहित किया जाएगा. अब यह मंदिर आम लोगों को आसानी से गूगल पर भी उपलब्ध मिलेंगे. इसके लिए बकायदा वाराणसी विकास प्राधिकरण और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) ने संयुक्त रूप से एक नया प्रयास किया है. इस प्रयास के तहत काशी के विद्वान मंदिरों का पता लगाएंगे और इसके बाद इन्हें गूगल मैप पर भी उपलब्ध कराएंगे.

काशी खंड में वाराणसी के कई सारे मंदिर और उनके महत्व के बारे में वर्णन किया गया है. परंतु वास्तविकता में किसी को भी इन मंदिरों के बारे में जानकारी नहीं है. लोगों तक इन मंदिरों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने 17 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है, जो सभी मंदिरों का प्रमाणीकरण तैयार करेंगे.

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से बातचीत के उपरांत विश्वविद्यालय से प्रकाशित काशी खंड के आधार पर काशी में मौजूद सभी मंदिरों के स्थान प्रमाणिकता के साथ चिन्हित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया गया है. जिसमें काशी विद्वत और विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है. जो कि सभी मंदिरों को चिन्हित कर गूगल मैप तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि जनवरी के अंत तक यह रिर्पोट वीडीए में प्रस्तुत की जाएंगी. जिसके बाद आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

17 सदस्यीय समिति में ये होंगे शामिल

  1. कुलपति , सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय , वाराणसी के अध्यक्षता में 16 सदस्य बनाये गए हैं.
  2. पद्मभूषण प्रो . वशिष्ठ त्रिपाठी , काशी विद्वत्परिषद् अध्यक्ष
  3. प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष , न्यास काशी विश्वनाथ धाम
  4. प्रो. कृष्ण कान्त शर्मा, प्रान्त अध्यक्ष , संस्कृत भारती काशी
  5. प्रो. हृदयरंजन शर्मा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय , वाराणसी
  6. प्रो. रामचन्द्र पाण्डेय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय , वाराणसी
  7. प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी वरिष्ठ आचार्य , सं . सं . वि . वि . , वाराणसी
  8. प्रो. रामनारायण द्विवेदी महामन्त्री , काशी विद्वत्परिषद् , वाराणसी .
  9. प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी निदेशक अनुसंधान , सं.सं. वि . वि . , वाराणसी
  10. डॉ. पद्माकर मिश्र , शोध निदेशक एवं परीक्षा नियन्त्रक , सं.सं.वि.वि. , वाराणसी
  11. प्रो. हरिशंकर पाण्डेय छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष , सं.सं.वि.वि. , वाराणसी
  12. प्रो. दिनेश कुमार गर्ग , आचार्य प्राचीन राजशास्त्र विभाग सं.सं.वि. वि . , वाराणसी
  13. डॉ. रविशंकर पाण्डेय , सं.सं.वि.वि. , वाराणसी
  14. डॉ. अभिषेक त्रिपाठी , विशेषज्ञ सूचना प्रौद्योगिकी काशी हिन्दू वि.वि. , वाराणसी
  15. डॉ. संजीव राय , संस्कृत भारती
  16. विजय मणि त्रिपाठी , संगणक प्रबन्धक , सं.सं.वि.वि. , वाराणसी
  17. कुलसचिव , सं.सं.वि.वि. , वाराणसी

यह भी पढ़ें: संस्कृत विश्वविद्यालय में शोध परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.