ETV Bharat / state

TRIPLE MURDER IN VARANASI: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मौके से हंसिया-डंडा बरामद

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:18 PM IST

वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार और डंडे से हमला कर हत्या कर(Three people killed in Varanasi) दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

TRIPLE MURDER IN VARANASI
TRIPLE MURDER IN VARANASI

ट्रिपल हत्या के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस कमिश्नर वाराणसी

वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीचक में वृद्ध मां-बेटी और बेटे की हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा गुरुवार की सुबह हुआ. मौके पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, फोरेंसिक टीम और थाने की पुलिस पहुंची. अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि हत्या में हसिया और डंडे का प्रयोग किया गया है. इस वारदात को अंजाम देने में परिवार के ही किसी व्यक्ति का हाथ है. हत्यारे की लगभग पहचान कर ली गई है. उसका लोकेशन एक दो किमी के आसपास है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.


राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीचक में गुरुवार की सुबह मां, बेटी और छोटे बेटे का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला. एक साथ तीन हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. मृतका रानी गुप्ता (55 ) अपने पति से अलग रह रही थी. रानी का उनके पति भोलानाथ गुप्ता से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.

एडिशनल सीपी संतोष कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से मां और बेटी आकर गांव में रह रहे थे. दामाद का भी मकान पर आना जाना था. मौत की वजहों को तलाशा जा रहा है. मृतकों में रानी गुप्ता व बेटी पूजा गुप्ता पत्नी अरविंद गुप्ता (26) वंदेपुर रोहनिया निवासी है. तीसरा मृतका रानी गुप्ता का छोटा बेटा है. संतोष सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस को पुख्ता सबूत मिल गए हैं, जिसके हिसाब से पुलिस जल्द ही घटना का अनावरण करेगी.

यह भी पढ़ें: सवारी लेकर निकले ऑटो चालक की खून से लथपथ मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.