ETV Bharat / state

सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर निकले जनजागरण पर, ओवैसी पर साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:45 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में सभी पार्टी जुट गई है. सभी वर्गों को जोड़ने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वही अब साधु संत भी जनता को जागरुक करने के लिए जनजागरण अभियान कर रहे हैं.

ओवैसी पर साधा निशाना
ओवैसी पर साधा निशाना

वाराणसीः यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 अब सिर पर है. ऐसे में सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई हैं. सभी वर्गों को जोड़ने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन किया जा रहा है. वहीं अब साधु संत भी जनता को जागरुक करने के लिए जनजागरण अभियान कर रहे हैं. श्रीवृंदावन धाम के परम राष्ट्रवादी संत सद्गुरु रितेश्वर का हिंदुस्तान में धर्म जागरण एवं जन जागरण और संपूर्ण विश्व में परम समृद्धिशाली सनातन धर्म के गौरव को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.

श्रीवृन्दावन के सतगुरु रितेश्वर महाराज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए यूपी में जनजागरण करने के लिए अभियान चला रहे है. रितेश्वर महाराज जनजागरण के एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होने बताया की चुनाव के पहले हम यूपी में जन जागरण करेंगे. इस दौरान लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

सरकार के किसान बिल पास किये जाने पर आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है. उसके समर्थन में हैं. सरकार को बैठकर इस मसले पर बातचीत करनी चाहिए. इसके बाद इस मुद्दे का हल निकालना चाहिए.

जनजागरण पर निकले सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज

इसे भी पढ़ें- संतो के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर ओवैसी, जनसभा के बैनर पर जिले का नाम लिखा गया 'अयोध्या'

सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने ओवैसी द्वारा अयोध्या को पोस्टर में फैजाबाद लिखने के सवाल पर कहा की ओवैसी अपने भाषण पर में संविधान की बातें करते हैं. लेकिन उसका पालन नहीं करते हैं. जब संविधान के हिसाब से अयोध्या किया गया है, तो उसे पोस्टर में भी अयोध्या ही लिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम साधु-संतों के साथ हैं. उनका ओवैसी के खिलाफ विरोध जायज है. वो सनातन धर्म की रक्षा के लिए कदम उठा रहे है.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में बच्चों की मौत के मामले में लापरवाही उजागर, सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.