ETV Bharat / state

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले बनारस की इन सड़कों का होगा कायाकल्प, 5 करोड़ आएगा खर्च

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 3:53 PM IST

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले बनारस की गलियों को सजया और संवारा जा रहा है. बनारस की तीन मुख्य सड़कों को भी लगभग 5 करोड़ की लागत खर्च की जा रही. क्या है इन सड़कों का प्लान और कैसे बनेंगी है 3 सड़कें जानिए..

etv bharat
जी-20 शिखर सम्मेलन

बनारस में जी-20 को लेकर जोर-शोर से हो रही तैयारियां.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से बनारस के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ने के लिए खुद बनारस में कार्य योजनाओं और विकास योजनाओं की निगरानी शुरू की. यही वजह है कि उन्होंने सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर देने के साथ ही आने वाले समय में बनारस में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए कई बड़े आयोजन भी बनारस में प्लान किए. इसमें इस वर्ष जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है.

5 करोड़ की लागत से सजायी जा रहीं बनारस की सड़कें
बता दें कि बनारस में तीन अलग-अलग महीनों में होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की वजह से बनारस का कायाकल्प हो रहा है. बनारस की तीन मुख्य सड़कों को भी लगभग 5 करोड़ की लागत से सजाया और संवारा जा रहा है.

17 से 19 अप्रैल तक होगी बैठक
दरअसल, वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल को जी 20 सम्मेलन की पहली बैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं और बनारस में आने वाले सैलानियों के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. हाईवे से लेकर सड़कों से मेहमानों का काफिला गुजरना है. उन सभी जगहों को सजाने-संवारने का काम किया जा रहा है, ताकि बनारस की एक ऐसी छवि विदेशों तक पहुंचे जो आने वाले समय में को नई ऊंचाइयों तक ले जाए.

जाम मुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने तैयारी की योजना
यही वजह है कि बनारस की सड़कों को बेहतर करने के साथ जाम मुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने कार योजना तैयार की है. वाराणसी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके मिश्रा का कहना है कि वाराणसी में जी-20 सम्मेलन को लेकर दो सड़कों के कायाकल्प के साथ एक सड़क को तैयार करने की प्लानिंग की गई है. इनमें वाराणसी पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध चितरंजन पार्क तक की सड़क इसके अलावा कैंट से लहुराबीर और मैदागिन से मछोदरी मार्ग इन सड़कों के कायाकल्प का कार्य किया जाएगा.

कुछ रास्तों पर शुरू हो चुका काम
इस काम मे सड़को को बेहतर बनाने, दोनो तरफ सड़क के फुटपाथ और आरसीसी ईंट लगाने, हरियाली बढ़ाने, डिवाइडर बनाए जाने के साथ हेरिटेज स्ट्रीट लाइट लगाने के साथी ग्लो साइन बोर्ड लगाने का काम किया जाएगा. इस तरह की सड़कों का निर्माण फिलहाल अभी इस रूट पर होगा, उसके बाद शहर की ओर सड़कों पर भी इस दिशा में कार्य किया जा सकता है. फिलहाल कुछ रास्तों पर काम शुरू भी हो चुका है और व्यापारियों की सहमति और उनके सुझाव के साथ काम को आगे बढ़ाया जा रहा है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव में बीजेपी अब दिखाएगी ट्रिपल इंजन की ताकत, पार्टी की चुनावी रणनीति से उठा पर्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.