ETV Bharat / state

नशे में धुत और चाहिए था पैसा, पैसे की लालच में कर दी 2 लोगों की हत्या, लेकिन मिले सिर्फ 200 रुपये

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:56 PM IST

वाराणसी में 20 नवंबर को हुई युवक हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने कूबुल किया है कि उस दिन उन्होंने एक और व्यक्ति के सिर में मारा था.

युवक के सिर में मारकर हुई हत्या
युवक के सिर में मारकर हुई हत्या

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को एक युवक के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, इस घटना का खुलासा करते हुए जैतपुरा थाने की पुलिस ने शनिवार को एक किशोर और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि इन चारों रुपयों के लिए हत्या कर दी थी. गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों की शिनाख्त लालकुआं जलालीपुरा के सोनू उर्फ मोहम्मद रफअत और शैलपुत्री जलालीपुरा के फैज उर्फ सीबू के रूप में हुई है. एक नाबालिग है और एक अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.

दरअसल 20 नवंबर को जैतपुरा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मालगोदाम के सामने एक युवक की लाश पड़ी हुई है. जिसके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए थे. वहीं, 22 नवंबर को शव की शिनाख्त रघुनाथपुर निवासी जग्गन यादव के तौर पर हुई. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि 20 नवम्बर को थाना जैतपुरा अन्तर्गत माल गोदाम के पास में एक अज्ञात व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ था. उस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कराया गया था. वहीं, शव के शिनाख्त के लिए भी टीमें लगाई गई थी. अज्ञात शव की शिनाख्त जग्गन, सारनाथ के रूप में की गई. वहीं, पोस्टमार्टम में सिर पर चोट लगाना मौत का कारण आया. इस सम्बन्ध में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गई. इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे एक बाल अपचारी है. जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अभियुक्तों ने बताया कि पैसों के कारण जग्गन की हत्या की थी. डीसीपी ने आगे बताया कि इन्होंने एक और घटना को अंजाम दिया था. अभियुक्तों ने आदमपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को मारा था. इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार डंडा बरामद हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार एक अभियुक्त सोनू है उसका आपराधिक इतिहास भी है. अन्य के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

वहीं, घटना के सम्बंध मे पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों व बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 को हम लोग मालगोदाम की दूसरी तरफ खाली खण्डहर मकान में रात करीब 8 बजे गांजा पीकर नशे में धुत होकर आ रहे थे. हमलोगों के पास पैसा नहीं था. जिसके लिए हमने गोलगड्डा की तरफ से आ रहे एक युवक से पैसा छीनने का प्रयास किया. इस दौरान युवक से झगड़ा हो गया, तो हमने उस युवक के सिर पर बल्ली के टुकड़े से हमला कर दिया.

जिससे वह व्यक्ति मौके पर गिर कर मर गया. उसके पास कोई पैसा नहीं था. फिर उसके बाद हम सभी अपने अपने घर चले गयए. वहीं, अभियुक्तों ने बताया कि उसी रात 20 नवम्बर 2022 की सुबह करीब तीन बजे गोलगड्डा तिराहे पर फिर से इकट्ठा हुए और फिर से पैसा छिनने की योजना बनाई. सभी लोग गोलगड्डा से नेशनल कॉलेज की तरफ गए. तभी रात करीब 03.30 बजे एक व्यक्ति आदमपुर की तरफ जा रहा था. उसके सिर पर उसी बल्ली के टुकड़े से मार दिया गया. जिससे वह व्यक्ति मौके पर गिर गया. उसकी पॉकेट से 200 रूपये मिले. जिसके बाद हम सभी अपने-अपने घर चले गए.

डीसीपी ने बताया कि 20 नवम्बर की रात आदमपुर की तरफ जाने वाले जिस व्यक्ति के सिर पर इन अभियुक्तों ने मारा था. उस व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.


यह भी पढे़ं: वाराणसी में खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.