ETV Bharat / state

काशी आने वाले पर्यटकों को मिलेगी दो बड़ी सौगात, दिसंबर में पूरा होगा दशाश्वमेध कॉम्प्लेक्स व खिड़कियां घाट के रेनोवेशन का काम

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:36 AM IST

काशी आने वाले पर्यटकों को मिलेगी दो बड़ी सौगात
काशी आने वाले पर्यटकों को मिलेगी दो बड़ी सौगात

वाराणसी आने वाले पर्यटकों को नए साल में बहुत सी खास सुविधाएं मिलेंगी. दशाश्वमेध घाट पर आने वाले पर्यटकों को दशाश्वमेध प्लाजा की सौगात मिलने जा रही है, जहां एक ही छत के नीचे खानपान की उत्तम व्यवस्था के साथ ही पर्यटक खरीददारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा खिड़कियां घाट सुंदरीकरण का 95 फीसद कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, आगामी 30 नवंबर तक शेष बचे कार्यों को भी पूरा कर लिया जाएगा. घाट के पौराणिकता को बनाए रखते हुए भव्य सुंदरीकरण किया गया है.

वाराणसी: वाराणसी आने वाले पर्यटकों को नए साल में बहुत सी खास सुविधाएं मिलेंगी. दशाश्वमेध घाट पर आने वाले पर्यटकों को दशाश्वमेध प्लाजा की सौगात मिलने जा रही है, जहां एक ही छत के नीचे खानपान की उत्तम व्यवस्था होगी. वहीं, कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को दशाश्वमेध प्लाजा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने प्लाजा के बेसमेंट के साथ तीन मंजिले भव्य इमारत के भीतर बन रहे दुकानों व खानपान की व्यवस्था को तैयार स्थानों का निरीक्षण किया. इसमें कुल 181 दुकानें हैं व रेस्टोरेंट के साथ ही 12 फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं.

श्रद्धालुओं व पर्यटकों का पैदल गोदौलिया से दशाश्वमेध तक भ्रमण, गंगा घाटों का दर्शन आदि के साथ खुले साफ-सुथरे वातावरण में बैठकर खाने पीने व बनारसी सामानों की खरीददारी के लिए यह एक खास केंद्र होगा.

काशी आने वाले पर्यटकों को मिलेगी दो बड़ी सौगात
काशी आने वाले पर्यटकों को मिलेगी दो बड़ी सौगात

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उक्त कार्यों को तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्था को लाइटिंग की व्यवस्था कर दो शिफ्टों में कार्य करने और आगामी 10 दिसंबर तक किसी भी सूरत में इन कार्यों को पूरे करने के निर्देश दिए.


इसे भी पढ़ें - UP की सियासी त्रिया चरित्र को नहीं समझ पाए ओवैसी, अब खड़े हैं अकेले

वहीं, कमिश्नर ने दशाश्वमेध घाट जाने वाली रोड को भी तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सभी मंजिलों पर जाकर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से इस दशाश्वमेध प्लाजा का भव्य निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में अब पर्यटकों को एक स्थान पर गंगा किनारे खाने-पीने व खरीददारी करने का भव्य सुंदर स्थान सुलभ होगा.

जल्द बदली दिखेगी खिड़कियां घाट की सूरत

वहीं, कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने खिड़कियां घाट सुंदरीकरण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया. घाट सुंदरीकरण का 95 फीसद कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, आगामी 30 नवंबर तक शेष बचे कार्यों को भी पूरा कर लिया जाएगा. घाट के पौराणिकता को बनाए रखते हुए भव्य सौंदर्यीकरण किया गया है.

पर्यटकों, आगंतुकों के लिए शौचालय, बैठने को बैंच, छाया व पर्यावरण की दृष्टि से पौधे, नाव व क्रूज आदि पर जाने के लिए जेटी व रैम्प, गाड़ियों के लिए पार्किंग, चौड़ी लंबी सुंदर घाट, चार फूड कोर्ट, कुछ छोटी दुकानें आदि को बड़ी भव्यता व सुंदरता से बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - भोजपुरी भाषियों से सीखें, कैसे अपनी बोली को सिर-माथे पर रखना चाहिए: मालिनी अवस्थी

इसके इथर यहां सीएनजी स्टेशन स्थापित किया गया है, जहां से वाहन व नावे सीएनजी ले सकेंगी. खिड़कियां घाट को राजघाट से कनेक्ट रहेगी. बताया गया कि खिड़कियां घाट के सुंदरीकरण व घाट के पक्का होने से कटान नहीं होगा.

कमिश्नर ने खिड़कियां घाट से राजघाट तक पैदल भ्रमण कर एक-एक बिंदुओं को देखा और जन उपयोगिता व पर्यटन की दृष्टि से कार्यदायी संस्था को बेहतर निर्माण की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि काशी में साल भर देश-दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. कुछ त्योहारों व अवसरों पर लाखों लोग आते हैं. यहां की व्यवस्था व परिदृश्य का तीव्रगामी संदेश ग्लोबल स्तर तक जाता है. खिड़कियां घाट अच्छे स्तर का पर्यटन केंद्र साबित होगा. इसके रखरखाव के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.