ETV Bharat / state

पंडित छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर बेटियों में घमासान, बनारस संगीत घराने कामामला पहुंचा थाना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 11:02 PM IST

पंडित छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर उनकी बेटियों में विवाद गहराता जा रहा है. बहनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
पंडित छन्नू लाल मिश्र का संपत्ति विवाद

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक और उपशास्त्रीय गायक पंडित छन्नू लाल मिश्र का संपत्ति विवाद सामने आया है. सम्पत्ति को लेकर उनकी बेटियां आमने-सामने आ गईं हैं. एक ने दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर सिगरा थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच में जुट गई है. पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटियों की लड़ाई बनारस संगीत घराने में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वाराणसी के महमूरगंज निवासी पंडित छन्नूलाल मिश्र किराना घराना और बनारस गायकी और ठुमरी के प्रतिष्ठित गायक है. छन्नूलाल मिश्र छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर उनकी बेटियों में विवाद गहराता जा रहा है. छन्नूलाल मिश्र की बेटी ममता मिश्रा ने बीते अप्रैल महीने में अपनी छोटी बहन नम्रता के खिलाफ सिगरा थाने में एनसीआर दर्ज कराया था, उसे लेकर वह न्यायालय गई है. अब नम्रता के खिलाफ सिगरा थाने में ममता को चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. सिगरा थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-सांसद बृजभूषण सिंह ने WFI की सदस्यता खत्म होने पर तीन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात

आरोप है की छन्नूलाल मिश्रा के फ्लैट पर एक बेटी ने कब्जा जमा लिया है. आरोप है कि फर्जी दस्तखत कर बैंक से बड़ी रकम भी निकाल ली गई है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. प्रकरण की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है. इधर, पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटियों की लड़ाई बनारस के संगीत घराने में चर्चा का विषय बन गया है.

कौन है पंडित छन्नूलाल मिश्र: पंडित छन्नूलाल मिश्र बनारस संगीत घराने के नामचीन गायक हैं. वो शास्त्रीय संगीत और ठुमरी के गायक हैं. वर्ष 2010 में सरकार के द्वारा उन्हें पद्म भूषण और वर्ष 2020 में पद्म विभूषण से सम्मनित किया गया है. वर्ष 2014 में पंडित छन्नूलाल मिश्र लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे. अपने जीवन काल में पंडित जी ने अपने दम पर बनारस संगीत को नई दिशा दी है.


यह भी पढ़े-साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए हर जिले में होंगे साइबर क्राइम थाने, गठित होगी साइबर सेल

Last Updated : Aug 26, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.