ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के मेगा रोड शो में उमड़े वाराणसी के लोग

author img

By

Published : May 15, 2019, 7:54 PM IST

Updated : May 15, 2019, 8:48 PM IST

प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू.

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो में वाराणसी की भीड़ उमड़ पड़ी. उनका आखिरी पड़ाव गोदौलिया चौराहा रहा. इसके बाद प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचीं और फिर वहां से काल भैरव मंदिर गईं.

वाराणसी : कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत दिखाने में जुटी हुई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने निर्धारित वक्त से 2 घंटे से ज्यादा की देरी से वाराणसी पहुंचीं. लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने अपना रोड शो शुरू किया.

प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू.

प्रियंका का मेगा रोड शो

  • सबसे बड़ी बात यह है कि प्रियंका गांधी ने ठीक उसी तर्ज पर अपना रोड से शुरू किया, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.
  • कांग्रेस प्रियंका के रोड शो को बहुत ही ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी थी, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी के दौरों में भीड़ जुटी थी, वह भीड़ प्रियंका के रोड शो में देखने को नहीं मिली.
  • कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा लेकर अपने नेता का स्वागत किया.
  • 7 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
  • प्रियंका ट्रक पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ती गईं.

  • प्रियंका का राेड शो मदनपुरा के मुस्लिम बहुल इलाके से भी गुजरा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरा था.
  • माना जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में प्रियंका गांधी को जबरदस्त समर्थन मिलेगा.
  • प्रियंका गांधी ने वाराणसी में अपने प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो किया.
Intro:Body:

वाराणसी कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए जुटी हुई है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने निर्धारित वक्त से 2 घंटे से ज्यादा की देरी से वाराणसी पहुंची और लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने अपने रोड शो की शुरुआत की है सबसे बड़ी बात यह है कि प्रियंका गांधी ने ठीक उसी तर्ज पर अपना रोड से शुरू किया जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था सबसे अहम यह हो जाता है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तर्ज पर प्रियंका के स्रोतों को बहुत ही ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटा था लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी के दौरों में भीड़ जुटी थी वैसे ही भीड़ प्रियंका के रोड शो में देखने को नहीं मिल रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर अपने नेता का स्वागत करने के लिए जुटे हुए हैं और पब्लिक सिर्फ प्रियंका गांधी को देखकर आगे बढ़ती जा रही है हालांकि रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है 5 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और प्रियंका ट्रक पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे चल रही हैं गोदौलिया चौराहे पर पहुंचकर यारों खत्म होगा और उसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन के बाद काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन करेंगी प्रियंका को भी मदनपुरा के मुस्लिम बहुल इलाके से होकर गुजरना है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरा था माना जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में प्रियंका गांधी को जबरदस्त समर्थन मिलेगा देखने वाली बात होगी गांधी वाराणसी में अपने प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो कर रही हैं और जबरदस्त भीड़ उनका साथ दे रही है


Conclusion:
Last Updated :May 15, 2019, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.