वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 1:37 PM IST

स्वागत में काशी तैयार

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर के काशी को सजाया संवारा जा रहा है, कहीं लोग उनके लिए उपहार तैयार कर रहे तो कहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में गायन वादन का कार्यक्रम चल रहा है.

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. जहां वह दिवाली की ठीक पहले देश संग काशीवासियों को लगभग पांच हजार करोड़ से ज्यादा रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर के काशी को सजाया संवारा जा रहा है, कहीं लोग उनके लिए उपहार तैयार कर रहे तो कहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में गायन वादन का कार्यक्रम चल रहा है. इसी के क्रम में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अमलेश शुक्ला व कन्हैया दुबे के टीम के द्वारा संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां वह अपने गीतों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे हैं और अपना हर्ष व्यक्त कर रहे हैं.

बनारस वासियों को दीपावली से पहले लगभग 5183 करोड रुपए का तोहफा को लेकर काशी में पर्व की तरह मनाया जा रहा है. जगह-जगह लोग जुलुस ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं. बीजेपी और आर्य महिला समाज की महिलाएं भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं.

स्वागत में काशी तैयार
स्वागत में काशी तैयार

सब अपने सांसद से मिलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के मेहंदी गंज पहुंच रहे हैं. ऐसे में महिलाओं की एक टोली ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ हर-हर मोदी के नारे लगाए और प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के प्रार्थना के साथ ही शहर से कई किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में मेहंदी गंज के लिए रवाना हो गई. सभी ने हाथों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा और मोदी की फोटो लेकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए

रैली में आए लोगों ने बताया कि आज हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री का स्वागत के लिए आर्य महिला समाज और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनके स्वागत के लिए मेहंदी गंज कार्यक्रम स्थल जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की बहुत सी योजनाओं से महिलाओं को बहुत ही फायदा हुआ है उज्जवला योजना, जन धन, प्रधानमंत्री आवास, नारी सुरक्षा इन्हीं सबके लिए आज हमको प्रधानमंत्री को धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम स्थल जाना है.

आज आ रहे हैं सरकार, स्वागत में काशी तैयार

बता दें कि मोदी सरकार ने स्वस्थ भारत के लिये चार-स्तरीय रणनीति बनाई है. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, योग, गर्भवती महिलाओं बच्चों की समय पर देखभाल एवं उपचार जैसे उपायों सहित बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना है.

बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग



इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2021-22 में की गई थी. इस योजना का उद्देश्य देश के सुदूर हिस्सों में प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य प्रणालियों की क्षमता विकसित करना है. देश में ही अनुसंधान, परीक्षण और उपचार के लिये एक आधुनिक व्यवस्थित तंत्र विकसित करना है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है और इसके लिये करीब 64,180 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. जिसकी अवधि 5 वर्ष है.

बता दें कि पीएम मोदी एक बजकर पांच मिनट पर जनसभा स्थल राजातालाब के मेहंदीगंज पहुचेंगे, जहां वो जनता को सम्बोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जनसभा स्थल को सजाया सवांरा गया है. यहां लोग दूर दराज से पीएम मोदी के स्वागत के लिए आये हैं और पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं.

स्वागत में काशी तैयार
स्वागत में काशी तैयार

बता दें कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को देश में अग्रणी प्रदेशों की शुमार में लाने में जुटे सीएम योगी के इस प्रयास से एक ही दिन में तीन हजार बेड से अधिक अस्पतालों और एमबीबीएस(MBBS)की नौ सौ सीटों की सौगात मिलने जा रही है. साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जोड़ने के लिये सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल का विस्तार करना भी है. इसी बहुउद्देश्यीय खास कार्यक्रमों को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री मोदी का यूपी दौरा है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की वाराणसी में जनसभा, काशी की धरती से होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का शुभारंभ

दरअसल, राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. इसमें 100-100 एमबीबीएस सीटों की नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) से मान्यता भी मिल गई है. पहली बार नौ मेडिकल कॉलेजों को एक साथ मान्यता प्रदान की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सिद्धार्थनगर से सभी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में देशभर के छात्रों के लिए राज्य में एमबीबीएस में प्रवेश के अवसर बढ़ जाएंगे.

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेहंदीगंज के कल्लीपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. यही से प्रधानमंत्री काशीवासियों को दीपावली के पहले एक बड़ी सौगत भी देंगे. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी संख्या में सुनने के लिए भीड़ जुट रही है. पीएम जनसभा से 5200 करोड़ की परियोजनाओ का शिलायन्स एवम लोकार्पण करेंगे.पीएम करीब दो घण्टे वाराणसी में रहेंगे.

उमड़ा जनसैलाब

पीएम 30 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे

  • रिंग रोड फेज दो-पैकेज वन : कुल 1011.29 करोड की लागत से रखौना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ (लंबाई 16.98 किमी) तक निर्मित मार्ग.
  • वाराणसी-गोरखपुर एनएच 29 पैकेज दो : कुल 3509.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाराणसी से विरनो गाजीपुर तक कुल 72.15 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण.
  • कोनिया सेतु : कुल 26.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोनिया सलारपुर मार्ग के वरुणा नदी के कोनिया घाट पुल.
  • कालिकाधाम सेतु : 19.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बाबतपुर-कपसेठीभदोही मार्ग पर स्थित वरुणा नदी के कालिकाधाम पुल.
  • सड़क चौड़ीकरण : कुल 18.66 करोड़ की लागत से वाराणसी छावनी से पड़ाव तक 6.015 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य.
  • सीवर लाइन : कुल 72.91 करोड़ की लागत से रामनगर में दस एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन कार्य.
  • नदी तट का विकास : कुल 201.65 करोड़ की लागत से वरुणा नदी के 9.8 किलोमीटर के चैनेलाइजेशन और नदी तट के विकास का कार्य.
  • संगम घाट का नवनिर्माण : कुल 10.66 करोड़ की लागत से पर्यटन की दृष्टि से गंगा-गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण.
  • मारकंडेय महादेव घाट : कुल 5.14 करोड़ की लागत से कैथी में गंगा नदी के तट पर मारकंडेय महादेव घाट का नव निर्माण.
  • दशाश्वमेध घाट : कुल 10.78 करोड़ खर्च कर प्रसाद योजना फेज दो के तहत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास कार्य.
  • पांच गंगा घाटों का पुनरोद्धार: 2.02 करोड़ की लागत से गंगा नदी के पांच घाटों के पुनरोद्धार.
  • पर्यटन विकास कार्य : 1.60 करोड़ की लागत से शूलटंकेश्वर गंगा घाट पर पर्यटन विकास कार्य.
  • पर्यटन विकास कार्य : 2.74 करोड़ की लागत से प्रसाद योजना तहत राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास कार्य.
  • पार्किंग : सर्किट हाउस परिसर में 26.77 करोड़ की लागत से अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण.
  • पार्किंग : 23. 31 करोड़ की लागत से टाउनहाल में अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क का विकास.
  • वार्ड का पुनर्विकास : 13.53 करोड़ की लागत से पुरानी काशी के राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य.
  • वार्ड का पुनर्विकास : 16.22 करोड़ की लागत से पुरानी काशी के दशश्वमेध वार्ड का डेवलपमेंट.
  • वार्ड का पुनर्विकास : 12.65 करोड़ की लागत से जंगमबाड़ी वार्ड का विकास.
  • कुंड का विकास : 18.96 करोड़ की लागत से शहर के आठ कुंडों का सुंदरीकरण व संरक्षण का कार्य.
  • तालाब का विकास : 2.59 करोड़ की लागत से चकरा तालाब का सुंदरीकरण व संरक्षण का कार्य.
  • पदम्विभूषण स्व. गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट बहुउद्देशीय हाल का उन्नयन : खर्च हुआ 6.94 करोड़ रुपये.
  • बायो सीएनजी प्लांट : कुल 23 करोड़ की लागत से निर्मित वाराणसी शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में बायो सीएनजी प्लांट.
  • नवीनीकरण : कुल 8.22 करोड़ खर्च कर लालबहादुर शास्त्री फल और सब्जी मंडी पहड़िया के नवीनीकरण का कार्य.
  • राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजीलाइन का नवीनीकरण का कार्य. इस पर कुल 1.70 करोड़ खर्च हुआ है.
  • बीएचयू : 28.78 करोड़ की लागत से 200 डबल सिटिंग रूम गल्र्स हास्टल का निर्माण.
  • बीएचयू : 27.82 करोड़ की लागत से राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र.
  • बीएचयू : 70.00 करोड़ की लागत से धनराजगिरी ब्वायज हॉस्टल ब्लॉक का निर्माण कार्य.
  • बीएचयू : 40.00 करोड़ की लागत से विवेकानंद छात्रावास के पीछे संकाय और अधिकारियों के लिए आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण.
  • राजकीय विद्यालय : पंडित दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी हरहुआ में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय भवन का निर्माण.
  • आयुष अस्पताल : 6.41 करोड़ की लागत से ब्लाक आराजीलाइन के भदारसी में 50 बेड एकीकृत आयुष अस्पताल के भवन निर्माण कार्य.
  • औद्योगिक अस्थान चांदपुर में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य, कुल खर्च 10.85 करोड़ रुपये.
Last Updated :Oct 25, 2021, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.