ETV Bharat / state

वाराणसी में एनडीआरएफ ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 1:55 PM IST

स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन

वाराणसी में जी20 समिट को लेकर तैयारी जोरों पर है. शनिवार को एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में गंगा के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

वाराणसीः काशी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने शनिवार को गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की मुहिम चलाई. एनडीआरएफ वाराणसी ने जल पुलिस, गंगा सेवा निधि और नगर निगम वाराणसी के साथ मिलकर प्रयाग घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाराणसी के जनसामान्य, श्रद्धालु और पर्यटकों में गंगा नदी और घाटों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए प्रेरित करना था. एनडीआरएफ जवानों के स्वच्छता अभियान के प्रयासों को देखते हुए इलाकों से सामाजिक संस्थाएं, स्कूल, प्रशासन, युवा वालंटियर और स्थानीय लोग भी इस अभियान से जुड़ रहे हैं.

एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा मिशन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जी20 समिट को लेकर भी दुनिया भर से मेहमान वाराणसी में आ रहें हैं. इसके चलते हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. देश-विदेश से आए मेहमान काशी और भारत देश की सकारात्मक छवि को साथ लेकर जाएं. शनिवार को 4 से 5 घाटों को इस स्वच्छता अभियान में कवर किया गया.

एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक ने कहा, 'इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि जिस तरह से पूरी काशी सजाने संवारने की तैयारी की जा रही है. उसमें हमारी टीम भी कुछ सहयोग कर सके. उसी दृष्टिकोण से शनिवार को हम गंगा घाट पर पहुंचे. हमारी टीम संदेश देना चाहती है कि गंगा सबकी गंगा मां है. इसमें गंदगी न फैलाएं. शायद हम लोगों को देखकर कुछ और लोगों के मन मे यह भाव आ जाए. कुछ लोग यहां से प्रेरणा लेकर जाए. इससे एक जागरूकता फैलेगी.' इस अभियान में जल पुलिस प्रभारी-मिथिलेश, नगर निगम से सुनील राय, गंगा सेवा निधि एवं बड़ी संख्या में कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 in Lucknow : इकाना स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे से LSG vs PUN, जानिए डायवर्जन रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.