ETV Bharat / state

PM Modi Visit : थोड़ी देर में काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:03 PM IST

पीएम मोदी गोरखपुर पहुंच चुके हैं. वहां से वह थोड़ी देर में काशी के लिए रवाना होंगे. उनके दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम का यह दो दिवसीय दौरा है. पीएम काशी के बाद यहां वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही शहर को 12000 करोड़ की परियोजना-योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री डीएलडब्लू (बरेका) जाएंगे. यहां पर उनकी बैठक शहर के सभी भाजपा नेताओं और पार्षदों के साथ होनी है. वह डेरेका गेस्ट हाउस में टिफिन बैठक करेंगे. पीएम के लिए रसोई में स्पेशल खाना तैयार किया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी गोरखपुर पहुंच चुके हैं, वहां से थोड़ी देर में वह काशी पहुंचेंगे.

पीएम मोदी की अगवानी के लिए तैयार हुई काशी.



बता दें कि आज काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक भी रहेंगे. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी में सावन के महीने में आ रहे हैं और यहीं से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे. इस दौरान काशी को बड़ी सौगात देकर जाएंगे.

शाम 7.30 बजे भाजपा नेताओं के साथ बैठक
प्रधानमंत्री मोदी अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम पूरे करने के बाद शाम 7.30 बजे तक डीएलडब्लू के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे. दिलीप सिंह पटेल, क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी के साथ 63 पार्षद, मंडल महामंत्री, विधायक व एमएलसी सहित 125 कार्यकर्ता भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री की टिफिन में सात्विक खाना
डीएलडब्लू यानी कि बरेका की रसोई में प्रधानमंत्री मोदी के लिए खाना तैयार किया जाएगा. प्रधानमंत्री को खाने को लेकर बात करें तो वह सात्विक भोजन कर सकते हैं. इसमें फलाहार, बिना लहसुन-प्याज का खाना हो सकता है. पीएम मोदी को खाने में खिचड़ी बहुत पसंद है ऐसे में हो सकता है कि उसे भी मेन्यू में शामिल किया जाए. वह सावन के महीने में गरिष्ठ भोजन करने से बचेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री के इससे पहले के दौरे में उन्होंने वाराणसी के व्यंजनों का स्वाद चखा था. इस बार बरेका की रसोई में भी बनारसी स्वाद देने की तैयारी होगी.

सीएम योगी गोरखपुर से लेकर आएंगे टिफिन
प्रधानमंत्री की टिफिन बैठक में शामिल होने वाले सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आएंगे. सभी आपस में मिल बांटकर खाना खाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री का खाना रसोई में ही तैयार होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना टिफिन गोरखपुर से लेकर आएंगे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम व प्रदेश पदाधिकारियों टिफिन कार्यकर्ताओं के घर पर आएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री इस बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीत का मंत्र देंगे और तैयारियों के बारे में बात करेंगे.

41वीं बार वाराणसी आ रहे हैं पीएम
प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 के बाद से वाराणसी के दौरे पर लगातार रहे हैं. वह तब से अभी तक 40 बार वाराणसी आ चुके हैं. आज वह 41वीं बार वाराणसी आएंगे. पीएम मोदी जब वाराणसी से चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने एक रैली की थी. इस दौरान उनके समर्थन में पूरा बनारस सड़कों पर उतर आया था. उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वाराणसी के लोगों ने उनके स्वागत में घरों से फूल बरसाए. करीब चार घंटे देरी से वह नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने कहा था मैं न तो आया हूं न किसी ने भेजा है, मुझे मां गंगा ने बुलाया है.

काशी के लोगों में उत्साह
पीएम के आगमन को लेकर काशी के लोगों में खासा उत्साह है. पीएम के आगमन के मद्देनजर गंगा किनारे भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम से पूजन संपन्न करने के साथ माता गंगा का भी अभिषेक व पूजन किया गया. नमामि गंगे के सदस्यों ने पूजन-अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की. नमामि गंगे के कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हाथों में पीएम और सीएम के चित्रों के साथ स्वागत है लिखकर उद्घोष लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः पीएम मोदी गोरखपुर पहुंचे, थोड़ी देर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.