ETV Bharat / state

पीएम मोदी वाराणसी दौरा: 7 जुलाई को घर से निकलने से पहले जान लें शहर का रूट डायवर्जन प्लान

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 12:10 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े 3 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा करने वाले हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर फाइव लेयर सिक्योरिटी प्लान (five layer security plan) तैयार किया गया है. 7 जुलाई को पीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने सभी वीवीआईपी मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है.

पीएम मोदी.
पीएम मोदी.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने सभी वीवीआईपी मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. पुलिस लाइन, पुलिस लाइन चौराहा, ताड़ीखाना, चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, मलदहिया, सिगरा पेट्रोल पंप, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा स्टेडियम से जुड़े सभी मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा. यह डायवर्जन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि एम्बुलेंस, शव व दिव्यांग वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगें.

वीवीआईपी के एलटी कालेज से रूद्राक्ष कान्वेशन सेन्टर प्रस्थान/आगमन के दौरान रोक/डायवर्जन
1. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहा से एलटी कालेज अर्दली आजार होते हुए भोजूबीर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो हिमांशु मोड से बाये होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
2. वहीं, अम्बेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा जो सेण्ट्रल जेल सिकरौल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
3. वहीं, जे.पी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस/भोजूबीर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेंन्ट्रल जेल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जहां से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
4. भोजूबीर से कोई भी वाहन एलटी कालेज अर्दली बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. वाहनों को मछलीमण्डी मोड दिया जाएगा. जो महाबीर मंदिर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
5. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ मोड दिया जायेगा जो हिमान्शु मोड से बाये होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
6. हिमाशुं मोड से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को पं. दीनदयाल हॉस्पिटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जहां से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
7. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के सामय चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अन्ध्रापुल कण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अन्ध्रापुल/कण्ट होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
8. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय अमर उजाला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को उजाला तिराहा से लकडमण्डी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. वहीं अन्ध्रापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
10. वहीं जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चेतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चेतगंज होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
11. इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जो कैण्ट धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
12. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय धर्मशाला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को इंग्लिशिया लाइन तिराहा/साजन तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मालगोदाम की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जो लहरतारा महमूरगंज होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
13. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय साजन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो कैण्ट धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
14. वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के सामय सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार वाहन को सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जो आकाशवाणी/ महमूरगंज होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

रोडवेज / प्राइवेट बसों के संचालन हेतु डायवर्जन प्लान-
1. जौनपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को तरना फ्लाईओवर के नीचे रोक दिया जाएगा. यह बसें तरना से ही सवारी बैठा/उतारकर वही से वापस चली जाएंगी.
2. आजमगढ़ की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को आजमगढ़ अण्डर पास-वे (रिंगरोड) गोइठहा पर ही रोक दिया जाएगा. यह बसें आजमगढ़ अण्डर पास-वे (रिंगरोड) गोइठहा से ही सवारी बैठा / उतारकर वहीं से वापस चली जाएगी.
3. प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र एवं मिर्जापुर की तरफ से आने वाले रोडवेज / प्राइवेट बसों को चाँदपुर चौराहा पर ही रोक दिया जायेगा, यह बसे चांदपुर चौराहा से ही सवारी बैठा/उतारकर वहीं से वापस चली जाएगी.
4. गाजीपुर की तरफ से आने वाले रोडवेज/प्राइवेट बसों को सन्दहा (कमिश्नरेट बार्डर) से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- PM की सुरक्षा में कल तैनात रहेंगे 10,000 से ज्यादा जवान, फाइव लेयर सिक्योरिटी का इंतज़ाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.