ETV Bharat / state

PM Modi का 7 जुलाई को वाराणसी दौरा, 1800 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:31 AM IST

पीएम मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम वाराणसी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां भी तेज हो गई हैं.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

वाराणसी : पीएम मोदी का 7 जुलाई को अपने संसद क्षेत्र वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रशासन को कंफर्मेशन मिलने के बाद प्रशासन 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात की लिस्ट को फाइनल कर लोकार्पण वाले कामों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. वहीं, प्रधानमंत्री दौरे के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. बीजेपी वाराणसी जिला इकाई और काशी क्षेत्र की तरफ से पीएम की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 33 मंडलों से 1-1 हजार कार्यकर्ताओं को पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी 2022 के विधानसभा चुनाव की जीत के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी में लगभग साढ़े 4 घंटे रहेंगे. पीएम को दौरे को लेकर मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी इस बार 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास और 600 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन योजनाओं में लगभग 87 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा सिगरा स्टेडियम, लगभग 14 करोड़ का अक्षय पात्र रसोई, 28 करोड़ 69 लाख का दशाश्वमेध घाट प्लाजा, 35 करोड़ 83 लाख से पहले फेज में तैयार नमो घाट, 10 करोड़ के नाइट बाजार योजनाएं प्रमुख होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद लगभग 6:15 तक वह वाराणसी से रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचेंगे. पुलिस लाइन से वह सीधे बाई रोड एलटी कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां पर 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए अक्षय पात्र फाउंडेशन के केंद्रीय कृत मध्यान भोजन रसोईया लोकार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कर जाएंगे जहां पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे सम्मेलन में लगभग 2:30 से 3:30 तक वह मौजूद रहेंगे. यहां से पीएम सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे.

सिगरा स्टेडियम में स्टेडियम के रेनोवेशन की नींव रखेंगे. यही जनसभा को संबोधित करने के बाद पूर्ण हो चुकी 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही बनारस को इस साल का सबसे बड़ा तोहफा देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे पुलिस लाइन जाएंगे. पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर शाम 6 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर भी तैयारियां कर रही है. 7 जुलाई को प्रस्तावित जनसभा में जिले के बीच और महानगर के 13 मंडलों से 1-1 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए लगातार भारत जनता पार्टी अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: HITECH हो रहीं सहकारी समितियां, किसानों को किराए पर देंगे ड्रोन: मंत्री जेपीएस राठौर

पूरे शहर में दी जाने वाली सौगातों की होर्डिग से शहर के चप्पे-चप्पे को सजाया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जिन रास्तों से गुजरेंगे वहां पर तोरण द्वार भी बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोग हाथों में फूल लेकर खड़े रहेंगे. प्रधानमंत्री लगभग साढ़े 3 महीने के बाद वाराणसी आ रहे हैं, इसलिए उनके भव्य स्वागत की तैयारी भी बीजेपी कर रही है.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने पांच एयरपोर्ट के संचालन को लेकर एमओयू किया साइन, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

Last Updated : Jul 2, 2022, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.