ETV Bharat / state

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, 1800 करोड़ की योजानाओं की देंगे सौगात

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:52 AM IST

पीएम मोदी का गुरुवार को वाराणसी दौरा है. पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

वाराणसी : पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसद क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी काशी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस सौगात के साथ पीएम काशी में 2024 के चुनाव का शंखनाद करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी 2022 के चुनाव को लेकर जनता व बाबा विश्वनाथ को धन्यवाद देंगे. बता दें कि पीएम मोदी 2022 के विधानसभा चुनाव की जीत के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे हैं.

पीएम मोदी का 7 जुलाई का वाराणसी दौरा, उस आशीर्वाद के धन्यवाद के रूप में देखा जा रहा. जहां जनता व बाबा विश्वनाथ को धन्यवाद देने के साथ पीएम 2024 का शंखनाद भी करेंगे. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री वह जादुई व्यक्तित्व हैं, जो हर चुनाव में उन्हें जीत दिलाते आए हैं. बीजेपी हर वक्त चुनावी मोड में रहती है. ऐसे में पीएम का ये दौरा 2024 के लिए काशी वासियों का आशीर्वाद मांगना हैं. अपने इस दौरे में पीएम मोदी कई परियोजना की सौगात देंगे. साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी बताएंगे.

सात जुलाई को पीएम मोदी आएंगे वाराणसी

इसे पढ़ें- 7 जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे PM Modi, अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में होगें शामिल

बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन हम सभी के लिए ऊर्जा का संचार करने जैसा होता है. उनके साथ से सभी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित रहते हैं. पीएम के आने से लंबे समय तक कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त हो जाती है. पीएम मोदी का ये दौरा भी हम सब के लिए ऊर्जा का स्त्रोत बनेगा, जो 2024 में जीत पक्की करेगा.
पीएम मोदी इन योजनाओं की देंगे सौगात :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को अट्ठारह सौ करोड़ रुपये की लगभग 45 योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 1220 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा और 591 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा. यदि शिलान्यास करने वाली परियोजनाओं की बात करें तो इनमें सिगरा का स्पोर्ट्स स्टेडियम, वाराणसी में बनने वाली सिक्स लेन व फोरलेन सड़क, जल जीवन मिशन के तहत 68 गांवों की पेयजल योजना प्रमुख है. वहीं लोकार्पित होने वाली योजनाओं में गंगा में चलने वाली 500 नावों में सीएनजी इंजन, दशाश्वमेध घाट का टूरिस्ट प्लाजा, नमो घाट के पहले चरण का कार्य, नाइट बाजार, अक्षय पात्र योजना के तहत के आधुनिक किचन व पर्यटन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.
इन योजनाओं से बदलेगी काशी की सूरत
काशी वासियों के जीवन में परिवर्तन के साथ सुविधाओं में भी इजाफा होगा. इन परियोजनाओं में सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा मिलेगी, तो वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली योजनाएं पर्यटको के आने की संभावनाओं को बढ़ाएंगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को दी जाने वाली स्टेडियम की सुविधा काशी के इतिहास की नई कहानी को लिखने वाली है. क्योंकि यहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे बनारस के साथ पूरे पूर्वांचल को लाभ मिलेगा. यहां खिलाड़ी बेहतर प्रैक्टिस करके देश का नाम रोशन कर सकेंगे. इन योजनाओं के साथ अन्य संचालित होने वाली योजनाओं से जहां एक ओर काशी में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा, तो वहीं दूसरी ओर ये परियोजनाएं रोजगार का सृजन करने वाली होंगी.

इसे पढ़ें- 7 जुलाई को PM की सुरक्षा में तैनात होंगे 10,000 से ज्यादा जवान, फाइव लेयर सिक्योरिटी प्लान का हर हिस्सा होगा बेहद सिक्योर

Last Updated :Jul 6, 2022, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.