ETV Bharat / state

वाराणसी और गोरखपुर में पीएम मोदी का दौरा आज, तैयारियां देखने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:56 PM IST

वाराणसी और गोरखपुर में पीएम मोदी का दौरा सात जुलाई को है. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रहीं हैं. वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव मौर्या और गोरखपुर में सीएम योगी तैयारियां देखने पहुंचे.

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को वाराणसी आगमन से पहले उनके कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे. केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में बैठक करने के साथ ही हरहुआ के वाजिदपुर स्थित जनसभा स्थल का भी जायजा लिया.

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की बैठक की है. कल जो कार्यक्रम है वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं. उसके बाद वह पहली बार काशी आ रहे हैं. कल का कार्यक्रम गरीब कल्याण से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है. सारा ध्यान हमारा उसी पर है.

चूंकि अपने दौरे के दौरान पीएम काशी को करोड़ों की सौगात देंगे. ऐसे में उनके भव्य स्वागत के लिए नमामि गंगे ने गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर धार्मिक तरीके से पीएम मोदी का अभिनंदन किया. पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई तो वहीं आरती में उनके तस्वीर को शामिल कर के फूलों से स्वागत लिखा गया. इस दौरान काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, संकठा प्रसाद, राहुल यादव, सुनीता मिश्रा, हनुमान साहनी आदि मौजूद थे.

गोरखपुर में सीएम योगी ने परखी तैयारियां
गुरु गोरखनाथ की साधना स्थली गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, उनके आगमन के एक दिन पूर्व ही डेरा डाल दिया है. प्रधानमंत्री को गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होना है, इन दोनों कार्यक्रम स्थलों पर जाकर मुख्यमंत्री ने सघन निरीक्षण किया. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है दोनों स्थानों के समारोह यादगार और उपलब्धियों से पूर्ण होंगे इसलिए इसे भव्य व ऐतिहासिक बनाने में सभी को पूरे मनोयोग से जुटना है. गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से पीएम रूट का निरीक्षण करते हुए गीता प्रेस आए. प्रधानमंत्री यहां गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे. गीता प्रेस में सीएम योगी ने मंच, गणमान्यजन दीर्घा, लीलाचित्र मंदिर आदि की व्यवस्था देखी. यहां मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामों की भी जानकारी ली.इसके बाद सीएम योगी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गए. यहां रेलवे व प्रशासन के अफसरों से अब तक हुई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली. पीएम मोदी इसी प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही स्टेशन रिमॉडलिंग परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

पीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट
गोरखपुर में पीएम के आगमन के मद्देनजर महाराजगंज में भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. नेपाल से हर आने-जाने वाले की एसएसबी जवानों के द्वारा सघन तलाशी और जांच की जा रही है. इसके बाद ही उन्हें नेपाल से भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है. भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों के द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही डॉग स्क्वायड के द्वारा भी सामानों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर में सात जुलाई को पीएम मोदी का दौरा, तैयारियां तेज

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.