ETV Bharat / state

अमेरिका में छायी काशी की गुलाबी मीनाकारी, चमकने लगी बनारस के हुनरमंदों की किस्मत

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:21 PM IST

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस की गुलाबी मीनाकारी का काम भी काफी पुराना है. जब से पीएम मोदी ने अमेरिका के दौरे के दौरान विदेशी नेताओं को काशी की गुलाबी मीनाकारी से बने तोहफे भेंट किए हैं, तब से वाराणसी के इन हुनरमंदों के हाथों को तेजी से काम मिलने लगा है.

काशी की गुलाबी मीनाकारी
काशी की गुलाबी मीनाकारी

वाराणसी: बनारस, काशी या फिर वाराणसी इसे चाहे जिस भी नाम से पुकारें हर नाम अपने आप में एक अलग अहसास देता है. बनारस का नाम लेते ही सबसे पहले यहां का पान और फिर बनारसी साड़ी याद आती है, लेकिन एक और चीज है जो याद आती है और वह है यहां की गुलाबी मीनाकारी. दरअसल इस कला का इस्तेमाल पहले के समय में राजा-रजवाड़े अपने मुकुट, वस्त्र और गहनों में करते थे. बाद में गुलाबी मीनाकारी का उपयोग आभूषणों, सजावटी सामान जैसे हाथी, घोड़े, चिड़िया आदि में और चांदी के बर्तनों में किया जाता है. अब आप सोंच रहे होंगे कि हम मीनाकारी की बात क्यों कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन को और जापान के प्रधानमंत्री को बनारसी मीनाकारी के बने अनोखे तोहफे भेंट किए. उधर पीएम ने इस अनोखी कला से बनी कलाकृति गिफ्ट की और इधर बनारस के कलाकारों के पास इसके आर्डर तेजी से मिलने लगे.

काशी के बने उत्पाद का विदेशी मेहमानों को दिया तोहफा

सात समुंदर पार एक बार फिर काशी की गुलाबी मीनाकारी की चमक छा गई है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी दौरे में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं को गुलाबी मीनाकारी से बने तोहफे गिफ्ट किए. शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने रात 8 बजे विदेशी नेताओं को काशी के बने उपहारों को भेंट किया. पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को काशी के गुलाबी मीनाकारी से बने हुए शतरंज का सेट और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीशन को गुलाबी मीनाकारी वाली चांदी का जहाज भेंट किया. बता दें कि इन तोहफों को वाराणसी के गायघाट स्थित कुंज बिहारी और उनके भाई तरुण ने बनाया है. कुंज बिहारी ने बताया कि उन्हें 19 सितंबर को कॉल आया था कि तत्काल उन्हें मीनाकारी से बने हुए शतरंज और जहाज लेकर बुलाया गया. उनसे कहा गया कि अभी इसकी सूचना किसी को नहीं दी जाए. लेकिन जब शुक्रवार को पीएम ने ये तोहफा विदेश में दिया तो उन्हें भी गर्व महसूस हुआ.

अमेरिका में छायी काशी की गुलाबी मीनाकारी
मीनाकारी से बना शतरंज.
मीनाकारी से बना शतरंज.

ऑर्डरों मे आई तेजी

कुंज बिहारी ने बताया पीएम मोदी पहले भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर मीनाकारी से बने उत्पादों को गिफ्ट करते आए हैं. इसका असर हमारे व्यापार पर भी पड़ता है. हमें विश्व पटल पर इन उन उत्पादों के आर्डर मिलने तेज हो जाते हैं. वर्तमान में भी ये देखने को मिला कि मात्र 24 घण्टे में हमें शतरंज और जहाज के आर्डर तेजी से मिलने शुरू हो गए हैं.

गुलाबी मीनाकारी करने वासे कलाकार कुंज बिहारी.
गुलाबी मीनाकारी करने वासे कलाकार कुंज बिहारी.
मीनाकारी से बनी मूर्ति.
मीनाकारी से बनी मूर्ति.
शतरंज की मोहरें
शतरंज की मोहरें

उद्योग पर पड़ता है असर

पीएम मोदी लोकल टू ग्लोबल के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं. वह जब भी किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं तो स्थानीय जीआई उत्पादों को ही भेंट स्वरूप देते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी को भी पीएम ने गुलाबी मीनाकारी का एक झुमका दिया था और इस बार भी अपने यूएस दौरे में उन्होंने तीन गिफ्ट दिए, जिसमें दो काशी के गुलाबी मीनाकारी की उत्कृष्ट उत्पाद हैं. इनमें एक जहाज है जो पुराने जमाने में पाल नौका का स्वरूप है और दूसरा तोहफा उन्होंने कमला हैरिस को दिया है जो कि शतरंज है. यह दोनों उत्पाद बनारस की गुलाबी मीनाकारी से बने हुए हैं. इससे स्थानीय उत्पादों की खरीद-फरोख्त में बिक्री होती है साथ ही मांग बढ़ने पर रोजगार का भी सृजन होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.