ETV Bharat / state

अहमदाबाद जाने वाले विमान ने नहीं भरी समय से उड़ान, गो फर्स्ट एयरलाइंस के स्टॉफ से हुई नोकझोंक

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:27 PM IST

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने वाला गो फर्स्ट एयरलाइंस का विमान गुरुवार की शाम तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान नहीं भरी. जिसको लेकर विमान यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मियों में जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ.

etv bharat
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने वाला गो फर्स्ट एयरलाइंस का विमान गुरुवार की शाम तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान नहीं भरी. जिसको लेकर विमान यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मियों में जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ. एयरलाइंस कर्मियों का कहना था कि विमान में तकनीकी खामी आ गई है. खामी को दुरुस्त कर विमान अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार गो फर्स्ट एयरलाइंस के विमान G-8768 को शाम 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाना था. एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों का बोर्डिंग पास जारी हो गया और यात्री विमान में बैठ गए. इसके बाद विमान अहमदाबाद के लिए प्रस्थान नहीं किया तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. एयरलाइंस के कर्मचारी आए तो यात्रियों से उनकी कहासुनी शुरू हो गई. एयरलाइंस कर्मचारी किसी तरह से सभी यात्रियों को समझाबुझाकर विमान से उतार कर वेटिंग रूम में ले गए.

पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम में अग्नि सुरक्षा के एडवांस उपाय, आग लगते ही खुद चालू हो जाएंगे पंप

एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों को बताया था कि विमान दो घंटे की देरी से शाम 6 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा. मगर, 7:30 बजे तक भी विमान प्रस्थान नहीं किया था. यात्रियों का कहना था कि गो फर्स्ट एयरलाइंस का विमान आए दिन लेटलतीफ रहता है. इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बारे में एयरलाइंस के स्थानीय मैनेजर मलय जैन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.